26.7 C
Chandauli
Friday, August 22, 2025

Buy now

किसानों की आय बढ़ाएगा इंडो-इजराईल एक्सीलेंस सेंटरः सूर्यप्रताप शाही

- Advertisement -

नवीन मंडी में हुआ एक्सीलेंस सेंटर फार वेजीटेबल का शुभारंभ

Young Writer, चंदौली। इण्डो-इजराईल सेंटर आफ एक्सीलेंस फार वेजीटेबल का उद्घाटन सोमवार को सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने किया। इस दौरान इसे कृषि के क्षेत्र में पूर्वांचल का बड़ा केंद्र करार दिया। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि इससे एकीकृत खेती के साथ ही आधुनिक खेती की जा सकेगी, जिससे किसानों की आय ना केवल दोगुनी होगी, बल्कि इसे बढ़कर चार गुनी होने की पूरी संभावनाएं है।

उन्होंने कहा कि चंदौली स्थित नवीन मंडी में जल्द ही मछली पालन के लिए 36 करोड़ की लागत से सेंटर बनने जा रहा है, जिसके माध्यम से चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर आदि जनपदों में मछली पालन को बढ़ावा देकर किसानों व पालकों का आय में सुधार करना है। इस सेंटर के जरिए मछली पालकों को जापानी तकनीक पर आधारित पालन की जानकारी दी जाएगी। साथ ही उन्हें मछली के उत्तम नस्ल के नर्सरी भी मुहैया कराएगी जाएगी। इस दौरान मछली पालन के साथ ही हमारे पूर्वजों की एकीकृत खेती भी होगी, जिससे पानी संरक्षण होगा और किसानों को दोनों से भरपूर लाभ होगा। कहा कि एक्सीलेंस सेंटर से किसानों को सब्जी के शोधित व उन्नत प्रजाति के पौधे एक-दो रुपये में मिलेंगे, जिसकी खेती करके किसान अच्छा उत्पादन व अच्छी आय अर्जित कर सकेंगे।

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डा.महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि इण्डो-इजराइल सेंटर आफ एक्सीलेंस फार वेजीटेबल के निर्माण पर शुरुआत में सात करोड़ तीन लाख रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसमें केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार की भागीदारी है। केंद्र सरकार ने 6 करोड़ 67 लाख तथा राज्य सरकार एक करोड़ चार लाख रुपये से शुरुआत की है। कुल बजट का 60 प्रतिशत केंद्र सरकार व 40 प्रतिशत राज्य सरकार देगी। उन्होंने इसके लिए उद्यान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी दिनेश सिंह का आभार जताया। साथ ही यह भी बताया कि आगामी दिनों में कुछ और सेंटर चंदौली लोकसभा अंतर्गत स्थापित किए जाने हैं, जिससे चंदौली के किसानों को अच्छा-खासा मुनाफा होगा। दावा किया कि भाजपा सरकार ने कृषि प्रधान देश व राज्य में कृषि को निरंतर बढ़ावा देने का काम किया है। पूर्ववर्ती सरकारों व वर्तमान भाजपा सरकार के कामकाज से इस फर्क को आसानी से समझा जा सकता है। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने इसको किसानों के लिए सौगात बताते हुए आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर विधायक रमेश जायसवाल, कैलाश खरवार, छत्रबली सिंह, सर्वेश कुशवाहा, अनिल सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुजीत जायसवाल, हरिवंश उपाध्याय, जिलाधिकारी संजीव सिंह, एसपी अंकुर अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights