Young Writer, चंदौली। सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू ने शुक्रवार को जिला प्रशासन पर एक बार फिर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन किसानों के हक में फैसला लेने में नाकाम है। यदि वजह है कि किसानों की समस्या के समाधान के लिए चौबीस घंटे के अंदर फैसला नहीं ले पाया। इससे नाराज मनोज कुमार सिंह डब्लू शुक्रवार को एक बार फिर कलेक्ट्रेट पहुंचे और एडीएम उमेश कुमार मिश्रा से बातचीत के दौरान सैयदराजा विधानसभा में क्रय केंद्रों को बंद किए जाने के फैसले को औचित्यहीन बताया। कहा कि तीन क्रय केंद्रों को सिफ्ट करने का प्रशासनिक फैसला किसानों के लिए परेशानी का सबब है, वहीं रनिया में क्रय केन्द्र बंद किए जाने से स्थानीय किसानों की मुश्किलें बढ़ जाएगी, जिसके समाधान के लिए प्रशासन को तत्काल प्रभावी पहल करनी चाहिए।
इस दौरान उन्होंने एडीएम से बातचीत की। साथ ही रनिया क्रय केंद्र को बहाल किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ में आए किसानों की समस्याओं को एडीएम के समक्ष रखा और कहा कि आखिर ऐसी कौन-सी विवशता और मजबुरी है जिससे क्रय केंद्रों को इधर-उधर किया जा रहा है। कहा कि दो दिनों से शांतिपूर्ण ढंग से किसानों की समस्या के समाधान का प्रयास किया गया है, लेकिन अब यदि जिला प्रशासन में इस मामले में शिथिलता, लापरवाही या विलंब किया तो उसे किसानों के उग्र आंदोलन का सामना करना पड़ेगा। इसी चेतावनी के साथ जिला प्रशासन को पुनः चौबीस घंटे का वक्त दिया जा रहा है, ताकि वह किसानों के हक में फैसला ले सके। यदि ऐसा नहीं हुआ तो सैयदराजा विधानसभा के किसानों के नेतृत्व करते हुए बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसके लिए जिला विपणन अधिकारी व जिले के आला अधिकारी जिम्मेदार होंगे। क्योंकि बार-बार मामले को संज्ञान में लाने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा उदासीनता व शिथिलता बरती जा रही है। इस दौरान संतोष उपाध्याय समेत तमाम लोग उपस्थित रहे। इसके मनोज डब्लू के कलेक्ट्रेट पहुंचने की सूचना पर गेट पर कोतवाल अनिल पांडेय भारी पुलिस फोर्स के साथ तैनात हो गए और जैसे ही सपा नेता गेट पर पहुंचे उन्हें वहां रोक लिया गया। इसके बाद आला-अफसरों से बातचीत के बाद मनोज सिंह डब्लू एडीएम दफ्तर गए और किसानों के मुद्दे पर बातचीत की।