चंदौली। जिले में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रशासन अब सख्त कदम उठाने जा रहा है। शुक्रवार को एआरटीओ डॉ. सर्वेश गौतम ने रिंग रोड का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
एआरटीओ ने कहा कि रिंग रोड पर बिना रोक-टोक गुजर रहे ट्रक हादसों का प्रमुख कारण बन रहे हैं। इसके मद्देनज़र बैरियर गेज लगाकर ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगाने की कार्रवाई की जाएगी। इससे भारी वाहनों की अंधाधुंध आवाजाही नियंत्रित होगी। वही निरीक्षण के दौरान डॉ. गौतम ने एनएचएआई के इंजीनियरों को निर्देशित किया कि जगह-जगह स्पीड बैरियर बनाए जाएँ, ताकि तेज गति से दौड़ रहे वाहन नियंत्रित हो सकें। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एआरटीओ ने बताया कि रिंग रोड पर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के पीछे लापरवाही और गलत दिशा में चलने की प्रवृत्ति भी जिम्मेदार है। ऐसे में लोगों को सड़क पर सही दिशा में चलने के लिए जागरूक किया जाएगा। दोनों साइड से एक ही दिशा में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए विशेष निर्देश बोर्ड लगाए जाएँगे। इस मौके पर एनएचएआई के अधिकारी आर.आर. मिश्रा भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए जल्द ही आवश्यक बदलाव किए जाएँगे।
रिंग रोड के किनारे बसे लोगों का कहना है कि यदि स्पीड बैरियर और चेतावनी बोर्ड लगाए जाते हैं तो हादसों में निश्चित रूप से कमी आएगी।
रिंग रोड पर लगेंगे बैरियर व स्पीड ब्रेकर,एआरटीओ ने दिए निर्देश
Chandauli:कृषि वैज्ञानिकों के देख-रेख में नैनो का हुआ ACZ प्रदर्शन
चंदौली। कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली के प्रक्षेत्र पर शुक्रवार को इफको की ओर से नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, नैनो जिंक एवं सागरिका का ड्रोन के माध्यम से छिड़काव किया गया। इस दौरान इफको के अधिकारियों ने बताया कि खेती में तरल उर्वरकों के प्रयोग से किसानों की आया दोगुनी करने में सहायक सिद्ध होगी। इस तकनीकी से किसानों की कृषि लागत में कमी आएगी और मिट्टी को स्वस्थ बनाएगा।
और जब तक मिटटी स्वस्थ रहेगी तभी आपकी फसल भी स्वस्थ रहेगी और अधिक उत्पादन होगा। इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि नैनो की छिड़काव हेतु जिले में ड्रोन उपलब्ध है जो कम दर पर उपलब्ध है जो किसान इच्छुक हो वह ड्रोन से नैनो डीएपी, नैनो यूरिया व सागरिका का छिड़काव कर सकते हैं, कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ नरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि धान की खेती में नैनो यूरिया 75 उस या 3 ढक्कन एव उसमे 15 उस नैनो जिंक प्रति टंकी (15 लीटर) का उपयोग करने के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने आगे आनी वाली फसल गेहू में नैनो डीएपी 5 उस प्रति किलो से बीज उपचार करने के बारे में बताया। बाद में नैनो यूरिया, नैनो डीएपी एव सागरिका का स्प्रे करने के बारे में विस्तार से बताया गया। इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि इससे लागत में कमी आती है और किसानों की आय में वृद्धि होती है। डा. चंदन सिंह वैज्ञानिक मृदा विज्ञान ने बताया कि इससे पोषक तत्वों की उपयोगिता निरंतर बनी रहती है जिससे पौधे स्वस्थ एवं उत्पादन अच्छा होता है। इस परीक्षण के द्वारा किसानों को नैनो उर्वरको के प्रयोग के प्रति जागरूकता एवं विश्वास बढ़े साथ ही इसका उपयोग किसान भाई ज्यादा से ज्यादा करें स इस प्रदर्शन के दौरान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा.अभयदीप, डॉ चंदन, डॉ अमित, डा.प्रतीक, डा.मनीष व इफको के मयंक सिंह, अनिल सहित आसपास के किसान भाई उपस्थित रहे।
कचरे की दुर्गंध व गंदगी से आवागमन में परेशानी‚ नाराज लोगों ने प्रदर्शन कर जताया ऐतराज
Young Writer, DDU Nagar: मुगलसराय क्षेत्र के साहुपुरी मार्ग पर मछली और मुर्गा व्यवसायियों द्वारा कचरा फेंकने से स्थानीय निवासी परेशान हैं। मार्ग पर फैली गंदगी और बदबू के कारण लोगों की दैनिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं।
बखरा के प्रधान सतीश पटेल के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि साहुपुरी मार्ग पर मछली-मुर्गा की दुकानें खुलने के बाद से समस्या शुरू हुई है। जिससे सुबह की सैर करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज कराई है। जलीलपुर चौकी प्रभारी ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। लोगों का कहना है कि कचरे व दुर्गंध से संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। यही नहीं दुर्गंध के कारण कई लोगों ने सुबह-शाम मॉर्निंग वॉक करना बंद कर दिया है। आम नागरिकों भी नाक पर रुमाल व गमछा लपेट कर आवागमन करने के लिए बाध्य है।प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता है। तब क्षेत्र के लोग बड़े आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे।जिसकी सारी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी।
Chandauli:पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने मुख्यालय पर किया विरोध प्रदशर्न
चंदौली। देशभर के बेसिक शिक्षकों में सर्वोच्च न्यायालय के हालिया आदेश के बाद भारी आक्रोश और असमंजस की स्थिति है। बृहस्पतिवार को पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ बैनर तले शिक्षकों ने मुख्यालय पर विरोध प्रदशर्न किया। साथ ही कलेक्ट्रेट पहुचकर प्रशासनिक अधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान जिलाध्यक्ष संतोश कुमार सिंह और जिला महामंत्री संजय कुमार सिंह ने कहा कि 2001 से पूर्व नियुक्त कई शिक्षक केवल इंटरमीडिएट व बीटीसी योग्यता धारक हैं। जिन्हें नई व्यवस्था में आवेदन करने का अवसर ही नहीं मिलेगा। वहीं आयु सीमा 40 वर्ष तय होने के कारण भी अधिकांश शिक्षक पात्र नहीं रह जाएंगे।

शिक्षकों मांग की है कि 23 अगस्त 2010 से पूर्व नियुक्त सभी बेसिक शिक्षकों को टेट से मुक्त किया जाए। और इसके लिए सरकार अध्यादेश लाकर कानून में संशोधन करे। अन्यथा लाखों परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। इस कार्यक्रम में विकाश चंद सिंह, विनोद सिंह, अरविंद यादव, शादानंद दुबे, प्रशांत सिंह जय गोविंद सिंह धीरेन्द्र सिंह, अतुल श्रीवास्तव, विजय बहादुर सिंह रणविजय सिंह आदि मौजूद रहे।
अस्पताल की छवि धूमिल करने वाले के खिलाफ दर्ज होगा केस
चंदौली। चिकित्सकों ने बुधवार की शाम को जिला मुख्यालय पर बैठक करके निर्णय लिया। वही पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि मुगलसराय के आयुष हास्पिटल के संचालक डा. एके सिंह के छवि को घूमिल करने के आरोपी के खिलाफ क्रिमिनल और सिविल केस दर्ज कराया जाएगा। इसमें मानहानि और अन्य चीजों का आरोप लगाया जाएगा।
इस दौरान चिकित्सकों के संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. शैलेश कुमार राय ने बताया कि 23 अगस्त को बिहार के कैमूर जिले के एक मरीज को बेहोशी की हालत में परिजनों के की ओर से मुगलसराय के हास्पिटल में भर्ती कराया गया। सुबह तक मरीज की हालत में सुधार नहीं होने पर मरीज के परिजनों को रेफर कराकर ले जाने को कहा गया। परन्तु मरीज के परिजन अपनी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने का हवाला देकर रेफर नहीं कराया। उक्त मरीज की चिकित्सकों की देख-रेख में इलाज चलता रहा एवं मरीज को वेन्टीलेटर सपोर्ट पर रखा गया, लेकिन अथक प्रयास के बाद भी 25 अगस्त की शाम को मरीज की मृत्यु हो गयी। इस मामले में परिजनों के द्वारा पुलिस से कोई शिकायत नहीं कराया गया और बगैर पोस्टमार्टम कराए शव को बिहार राज्य लेकर रवाना हो गए। बावजूद इसके सोशल मीडिया पर प्रचारित किया जा रहा हैं। ऐसे में संगठन उक्त युवक के खिलाफ मानहानि और अन्य मामलों में कानूनी कार्रवाई के लिए अधिकारियों से मांग किया जाएगा। इस दौरान डा. ओपी सिंह, डा. एके सिंह, डा. आनंद तिवारी, डा. शैलेश श्रीवास्तव, डा. एसके शर्मा, डॉक्टर कपिंद्र सिंह, डा. दिनेश सिंह उपस्थित रहे।
वाराणसी कूच कर रहे कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट
चंदौली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता वाराणसी कुच करने वाले थे। इससे पहले ही सदर कोतवाली पुलिस ने पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी को हाउस अरेस्ट कर लिया। साथ ही घर से ना निकलने की शख्त हिदायत दी।
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार तानाशाही पर उतर आई हैं। साथ ही भारत के संविधान को कुचलना चाहती हैं। भाजपा सरकार में देश के साथ साथ पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल हैं। प्रदेश में हत्या लूट बलात्कार की घटनाएं आम हो गई। जब भी विपक्ष की सरकारें संविधान को बचाने का काम करती हैं। भाजपा की सरकार हमेशा पुलिस को आगे कर देती हैं। साथ ही उनके पीछे ईडी व सीबीआई लगा देती हैं। लेकिन कांग्रेसी इससे डरने वाले नही हैं। इस दौरान क्राइम प्रभारी अरबिंद यादव, कस्बा इंचार्ज देवेंद्र बहादुर सिंह, व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
वाटसअप स्टेटस पर अवैध तमंचे का रील लगाना युवक को पड़ा महंगा,पुलिस ने भेजा जेल
सकलडीहा। कोतवाली पुलिस ने डेढ़ावल चौकी के रमरेपुर पुलिया के पास से एक युवक को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोप है पकड़ा युवक सोशल मीडिया पर अवैध तमंचा के साथ स्टेटस लगाया था। जिसकी शिकायत मिलने पर युवक को मंगलवार की देर शाम साढे आठ बजे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी युवक को विभिन्न धारा के तहत जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से सोशल मीडिया पर रील बनाने वाले और स्टेटस लगाने वाले युवकों में खलबली मच गयी है। डेढ़ावल गांव का 19 वर्षीय अमर चौहान वाटसअप के स्टेटस पर अवैध तंमचा लेकर रील बनाया था। कई लोगों ने स्टेटस के माध्यम से देखा था। इसकी जानकारी डेढ़ावल चौकी पुलिस को होने पर सीओ स्नेहा तिवारी के निर्देश पर कोतवाली दिलीप श्रीवास्तव ने आरोपी युवक की गिरफ्तारी में जुट गयी। पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें के सख्त निर्देश पर मंगलवार की देर शाम वाहनों की जांच के दौरान मुखबीर की सूचना पर रमरेपुर पुलिया के पास से युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये युवक के पास से देशी अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस बाबत काेतवाल दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि सोशल मीडिया पर पुलिस की ओर से सख्ती से निगरानी किया जा रहा है। इस प्रकार की हरकत करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे। गिरफ्तार टीम में कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी मनोज सिंह,संतोष तिवारी, अभिलाष यादव और सौरभ पटेल रहे।
बस में बैठने के दौरान शिक्षक और छात्र में हुई बहस,शिक्षक ने छात्रा को पिटा हालत गंभीर
चकिया। आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में सुबह शैक्षणिक भ्रमण में बस में बैठने के मामले को लेकर शिक्षक दिनेश यादव और कक्षा 12 का छात्र अनुराग सैनी में बहस हो गई। देखते ही देखते मामला ज्यादा बढ़ गया। जिस पर अध्यापक दिनेश यादव ने अनुराग सैनी पर हाथ छोड़ दिया जिससे उसे चोट आ गई। वहां पर मौजूद शिक्षकों ने समझा बूझकर दोनों पक्ष को वापस भेज दिया, लेकिन मंगलवार की रात अचानक अनुराग की तबीयत बिगड़ गई जिससे परिजन आनन-फानन में बुधवार की सुबह चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आए, जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है। आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज द्वारा वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के किसी अनुसंधान केंद्र में शैक्षिक भ्रमण के लिए छात्र-छात्राओं को भेजा जा रहा है बीते मंगलवार की सुबह बस पर चढ़ने को लेकर छात्रों और शिक्षकों में बात होने लगी जिस पर भूगोल के प्रवक्ता दिनेश यादव व अन्य शिक्षकों ने छात्रों को दूसरे बस पर बैठने के लिए कह दिया लेकिन बात उस पर ना रुकी मामला मारपीट पर पहुंच गई प्रवक्ता दिनेश यादव ने अनुराग और उसके दोस्तों को धक्का देकर बाहर करने लगे। इस दौरान अनुराग को चोट लग गई जिस पर उन शिक्षकों ने समझा बूझकर अनुराग और उनके दोस्तों को घर भेज दिया। और बस शैक्षणिक भ्रमण की तरफ चल पड़ी अनुराग की तबीयत मंगलवार की रात अचानक बहुत ज्यादा खराब हो गई जिसे लेकर पिता राकेश सैनी उसे लेकर चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे जहां शिक्षकों से बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। उक्त मामले में कोतवाल अर्जुन सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है अनुराग सैनी की माता ममता सैनी ने तहरीर दिया है जिसकी गंभीरता से जांच की जा रही है।
चंदौली मझवार स्टेशन पर हुआ महाबोधि ट्रेन का ठहराव,राज्यसभा सांसद साधना सिंह हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना
चंदौली। चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर बुधवार से गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित हो गया है। इसके लिए लम्बे समय से प्रयास हो रहे थे। राज्यसभा सांसद साधना सिंह की पहल व अन्य नेताओं के प्रयासों के बाद बुधवार को महाबोधि ट्रेन के ठहराव का उद्घाटन साधना सिंह ने किया। इस दौरान अन्य नेताओं की भी मौजूदगी रही।
इस दौरान राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने कहा कि महाबोधि ट्रेन का ठहराव चंदौली नगरवासियों के लिए एक बड़ी सौगात है, जिससे क्षेत्र के यात्रियों को सुविधा और व्यापार को नई गति मिलेगी। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। विदित हो कि कोविड-19 काल में चंदौली मझवार स्टेशन पर महाबोधि एक्सप्रेस व दून एक्सप्रेस समेत कई यात्री ट्रेनों का ठहराव निरस्त कर दिया गया था, जिससे स्थानीय लोगों को यात्रा में कठिनाई हो रही है, जिसे देखते हुए जनता मुखर हुई और ट्रेनों के ठहराव की मांग की तो राजनेताओं ने इसे संज्ञान में लिया। सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष के नेताओं ने इस मुद्दे को सदन में उठाया और व्यक्तिगत तौर पर रेल मंत्री से मुलाकात करके जनहित में ट्रेनों का ठहराव चंदौली स्टेशन पर किए जाने की आवश्यकता जताई। जिसका परिणाम रहा कि पहले दून एक्सप्रेस टेªन का ठहराव हुआ। इसके बाद अब महाबोधि ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित हुआ है, जिससे रेल यात्रियों को सहूलियत होगी। इस अवसर पर राघव सिंह, दिलीप पासवान, मुगल अंसारी, नफीस अहमद, आदि उपस्थित रहे।
बिहार से असलहा खरीदकर यूपी में करते हैं तस्करी,पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा
कंदवा। थाना क्षेत्र के तलाशपुर गांव के समीप बुधवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने अवैध असलहे के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से 12 बोर का अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
इस दौरान पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में वांछितों के धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही हैं। क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार को गिरफ्तार किया गया हैं। जिसके पास से अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया हैं।दोनों युवक की पहचान पाड़ी थाना चॉद बिहार कैमूर निवासी आकाश कुमार पुत्र रमेश 19 वर्ष तथा अरुण कुमार पुत्र स्व. जोखन गोड़ 18 वर्ष के रुप में हुई। दोनों युवकों ने बताया कि बिहार से अवैध कट्टा खरीदकर उत्तर प्रदेश में बेचते हैं और उसी से जीविकोपार्जन करते थे। दोनों को आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया हैं। इस बाबत सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि दो युवकों को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। जिनको आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।











