12 C
Chandauli
Monday, January 26, 2026

Buy now

Home Blog Page 33

Chandauli:संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत,परिजनों में ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप


चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के चकई गांव में एक 23 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। एक दिन बाद सूचना मिलने पर मृतका के ससुराल पहुचे मायके पक्ष के लोगों ने दहेज उत्पीड़न कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पहुची पुलिस मयिका पक्ष के तहरीर पर ससुराल वालों पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाई में जुट गई हैं। वही ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता की करेंट लगने से मौत बता रहें हैं।
बताते हैं कि सिंगहा गांव निवासी संजय राम अपने पुत्री काजल 23 वर्ष की शादी बलुआ थाना क्षेत्र के चकई गांव निवासी गोबिंद उर्फ राजा पुत्र स्व.सूर्यभान राम के साथ किया था। पिता संजय का आरोप है। कि काजल पति व ससुर प्रतिदिन काजल को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। जिसके काजल व उसका पति मेरे घर पर एक वर्ष तक रहे। दो माह पूर्व आपसी सहमति से दोनो अपने घर चले गए। वही काजल का पति अपनी जीविका चलाने के लिए चंदीगढ़ चला गया। रविवार फुलवरिया व मधूपुर गांव निवासी गोबिंद के मामा के लड़को को बुलाकर ससुराल पक्ष के लोगों ने मेरी पुत्री की हत्या कर दी। और सूचना दिया कि करेंट से आपके बेटी की मौत हो गई है। इस बाबत बलुआ थाना प्रभारी डॉ.आशीष मिश्रा ने बताया कि पिता के तहरीर पर ससुराल वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाई की जाएगी।

Chandauli:नौकरी के नाम पर युवाओं को ठगने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा,बड़ी मात्रा में लैपटाप मोबाइल आईडी कार्ड व नकदी बरामद


पुलिस ने चंदौली स्टेशन के पास से सरगना समेत चार को दबोचा
चंदौली। अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चंदौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चंदौली मझवार स्टेशन के साथ से चार अभियुक्तों को धर-दबोचा। पकड़े गए अभियुक्त बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के काम में लिप्त थे। पुलिस ने उनके पास से बड़ी मात्रा में लैपटाप, मोबाइल, आईडी कार्ड व नकदी बरामद किया है। उक्त मामले का खुलासा शनिवार को कोतवाल संजय सिंह ने कोतवाली में की।
उन्होंने बताया कि थाना चन्दौली में पीड़ित चन्द्रभान मौर्या पुत्र विजयी प्रसाद, निवासी सोगाई द्वाराप्रार्थना पत्र दिया गया कि बीते दो जुलाई केा फत्तेपुर कला निवासी महेश ने अरविन्द वाटिका चंदौली में नौकरी दिलाने के सम्बन्ध में बुलाया। जिस पर चन्द्रभान व उसके सहयोगी नवीन कुमार यादव व अभय मौर्या उपरोक्त वाटिका में पहुंचे तो बताया गया कि जिला स्तर, ब्लाक स्तर और पंचायत स्तर पर नौकरी दिलाई जाएगी। जिसके लिए क्रमशः 15000, 60000, 45000 रूपये की मांग की गई। जिसके बदले ड्यूटी करने के लिए ड्रेस, आईडी कार्ड दिया जाएगा। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त आशोक सम्राट व अन्य ने बताया कि हमलोग की कही नौकरी नहीं लग रही थी तो यू-ट्यूब से जानकारी एकत्रित कर एक ग्रुप बनाया जिससे पैसा कमाया जा सके। इसके बाद फर्जी तरीके के जरीये नौकरी दिलाने को लेकर ठगी करने की योजना बनायी उसी योजना के अनुसार अन्य सामान खरीदे। चन्दौली व आसपास के इलाके के युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर अनेक योजना बताई। लालच दिया कि अगर नियुक्त जिले के स्तर पर होगी तो उसमे आप को 25 हजार प्रति माह सैलरी मिलेगी उसके लिये 2.5 लाख रुपये देना होगा। ब्लाक स्तर पर नियुक्ति के लिये 01 लाख रुपये देना होगा, उसके बदले 15 हजार प्रति माह देनी होगी। प्रलोभन देकर कूटरचित मोहर, आईडी कार्ड, नियुक्त पत्र, परिचय पत्र, पम्पलेट व सम्बन्धित विभाग का समस्त सामान देकर पैसा ज्यादातर आनलाइन व कुछ नगदी भी लिया। पुलिस को अभियुक्तों के पास से 11 कूटरचित आईडीकार्ड, दो कूटरचित मुहर गृह मंत्रालय भारत सरकार 02 अन्य मुहर, एक लैपटाप, एक टेबलेट, 08 मोबाईल फोन, 08 पीस काला जूता, 10 जोडी टीशर्ट सम्बन्धित विभाग का, 07 पीस नेम प्लेट 20 पीस, 73000 रुपये नगदी बरामद हुआ। पुलिस द्वारा अशोक सम्राट पुत्र सज्जन सिंह, संजीव कुमार पुत्र अनोखे लाल, आशीष कुमार पुत्र जुगेन्द्र सिंह, आनन्द चौहान पुत्र बृजेश सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में कोतवाल संजय कुमार सिंह, एसआई शिवपूजन बिन्द, एसआई रावेन्द्र सिंह, एसआई कन्हैया लाल मौर्य, एसआई रामसुजान यादव, शिवचन्द्र सरोज, संजीत साह, नीलकमल यादव, रामआधार शामिल रहे।

जन समस्या: बनौली कला में दुर्घटना का सबब बनी क्षतिग्रस्त सड़क, ग्रामीणों ने की मरम्मत की मांग

बनौली कला में क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत के लिए प्रदर्शन करते ग्रामीण।
बनौली कला में क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत के लिए प्रदर्शन करते ग्रामीण।

Young Writer, चंदौली। क्षेत्र के बनौली कला से श्रीकंठपुर, सलेमपुर, अकोढ़ा कला व बिंदुपरवां को मिश्रपुरा से जोड़ने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है। बनौली कला गांव के दलित बस्ती पास सड़क पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गयी है। ऐसे में बारिश होने से वहां कीचड़ व पानी जमा हो जाता है, जिस कारण आए दिन बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इससे नाराज होकर शनिवार को ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान अरविंद प्रधान के साथ प्रदर्शन किया और सड़क मरम्मत की मांग की।

इस दौरान अरविंद पासवान ने कहा कि बनौली से मिश्रपुरा तक जाने वाली सड़क बनौली कला गांव में दलित बस्ती के पास जर्जर होकर गड्ढे में तब्दील हो गयी है। उक्त स्थान पर सड़क पर गंदा पानी व कीचड़ लगा हुआ है, जिससे होकर लोगों को आवागमन करना पड़ रहा है। सबसे दयनीय स्थिति बरसात के बाद हो जाती है। उक्त सड़क का निर्माण काफी पहले हो गया था, लेकिन मरम्मत के अभाव में उक्त सड़क क्षतिग्रस्त होती चली गयी। वर्तमान पर सड़क लोगों के लिए खतरे का सबब बन गयी है।

कहा कि सड़क मरम्मत के लिए कई बार विभाग को अवगत कराया गया, लेकिन उसकी मरम्मत नहीं हुई। आरोप लगाया कि उक्त सड़क से दलित बस्ती के लोगों का आना-जाना होता है और यही रास्ता आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग भी है। बावजूद इसके सड़क मरम्मत कार्य में अनदेखी की जा रही है, जो ठीक नहीं है। जिम्मेदार विभाग जल्द क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करें, अन्यथा ग्रामीण सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर लालू भारती, धर्मेन्द्र, मिंटू, विजय करन, राजा, बृजेश, पप्पू, नरेन्द्र, पवन कुमार, विनय आदि उपस्थित रहे।

किसानों को बिजली पानी उपलब्ध कराने में सरकार नाकामः मनोज डब्लू


सत्ता पक्ष के नेताओं व ठेकेदारों के दबाव में सिंचाई विभाग के अधिकारी मौन
चंदौली। सपा के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा पूर्व विधायक व मनोज सिंह डब्लू शुक्रवार को किसानों से जुड़े मुद्दे को लेकर पत्रकारों से रूबरू हुए। इस उन्होंने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन पर जमकर निशाना साधा। कहा कि जनपद में सिंचाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हैं। किसानों को बिजली व पानी उपलब्ध कराने में सरकार व प्रशासन पूरी तरह नाकाम हैं। कहा कि सैयदराजा क्षेत्र के अधिकांश हिस्से में छोटी-छोटी नहरे व माइनर हैं, जो इस वक्त झाड़-झंखाड़ से पटे हुए है, जिससे किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है।
इस दौरान मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि जनपद में छोटी नहरों का संचालन लघु डाल के जिम्मे हैं, लेकिन जिले के अधिकारियों पर सत्ता में बैठे लोगों के दबाव में अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। पम्प कैनलों की दशा जर्जर है। पम्प कैनलो में कही ट्रांफार्मर व इन्सुलेटर की समस्या हैं। साथ ही कुछ पम्प कैनालों का स्टाटर ही खराब पड़ा हैं। कहीं हाउज पाइप व पाइप लाइन में लिकेज है, जिससे नदी का पानी फिर से नदी में ही वापस चला जा रहा है। इन खामियों को दूर किया जा सकता है। लेकिन सत्ता पक्ष के विधायक आंकड़ों में 38 करोड गिनाकर अपनी जिम्मेदारी को पूरी करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं विपक्ष के नेताओं व दलों की भी स्थिति किसानों के मुद्दों पर संतोषजनक नहीं है। यही वजह है कि आज जनपद का किसान खून के आसू रोने को विवश है। पिछले डेढ़ माह से जनपद के पम्प कैनालों, नहरों व सिवानों को घूमकर मन पूरी तरह से व्यथित है। धान की रोपाई ना कर पाने के कारण किसान पीड़ा में है। बावजूद इसके सत्ता पक्ष के नेता अपनी उपलब्धियों को गिनाने में लगे हैं। पम्प कैनालों की जो दुर्दशा है वह सत्ता पक्ष के विधायक सांसद व जनप्रतिनिधियों की नाकामी का प्रतीक है। कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने की बात करने वाली सरकार ने किसानों को अनाथ छोड़ दिया है। सरकार को चाहिए कि किसानों के सब्र का इम्तेहान ना ले, अन्यथा किसानों का गुस्सा फूटा तो वह हल-फावड़ा लेकर सड़क पर उतर आएंगे। साथ ही उन्होंने विपक्ष के दलों व नेताओं से आग्रह किया कि वे किसानों के हितों के लिए संगठित होकर साथ आए।

Munshi Premchand Jayanti : मनोज सिंह डब्लू बोले हिन्दी भाषा को पढ़ने व जानने की जरूरत

गुरुकुल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई मुंशी प्रेमचंद की जयंती

Young Writer, Chandauli: गुरुकुल स्कूल जसूरी चंदौली में गुरुवार को मुंशी प्रेम चंद की जयंती पर धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय की ओर से निबंध, सुलेख व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले सभी बच्चों को सर्टिफ़िकेट के साथ-साथ गोल्ड सिल्वर व ब्रांज मेडल से पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज जहां सभी लोग इंग्लिश माध्यम की तरफ आकर्षित हो रहे, वहीं स्कूल द्वारा हिन्दी व साहित्य एवं लेखन पर भी ज़ोर दिया जा रहा है जिससे बच्चे अपनी मात्रा भाषा को अच्छे जान सके। हम सभी हिन्दी भाषा और उसके इतिहास को पढ़ने व जानने की जरूरत है। कहा कि मुंशी प्रेमचंद हमारे पड़ोसी जनपद वाराणसी के लमही में पैदा हुए और उन्होंने अपने उपन्यास, कहानियों व रचनाओं से अमिट छाप छोड़ गए। आज भी पूरी दुनिया हिन्दी साहित्य को दिए गए उनके योगदान के लिए याद करती है।

Manoj Singh W ने कहा कि शिक्षा इंसान को समाज में सम्मान व स्थान दिलाती है। इसलिए सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें। कहा कि आज यूपी में शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने की जरूरत है। सरकार को चाहिए कि शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना के साथ ही उसे सुदृढ़ करे, ताकि गरीब वर्ग के बच्चों को शिक्षा हासिल करने में कोई परेशानी या बाधा न उत्पन्न हो सके। भरोसा दिया कि बच्चों की शिक्षा के लिए व्यक्तिगत स्तर पर जो हो सकेगा सभी संभव प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कृष्णकान्त, शम्सुद्दीन, प्रिया, मधु श्रीवास्तव, परवेज़, रौशन, सुभाष, खुशबू सिद्दीक़ी, ख़ुशी सिंह, अर्चना, विनोद कुमार उपस्थित थे।

Chandauli:किशोरी ढूढ़ने गंगा में उतरी एनडीआरएफ व पुलिस की टीम,बहन से नाराज़ होकर लगाया था छलांग


चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के तीरगांवा पुल से गंगा में छलांग लगाने वाली 16 वर्षीय किशोरी नेहा यादव का दूसरे दिन भी पता नही मारूफपुर चौकी इंचार्ज के देखरेख में एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी हुई हैं।
सरौली गांव के रहने वाली नेहा यादव मंगलवार को चचेरी बहन निधि से मोबाइल को लेकर बहस हो गयी। जिससे नाराज होकर नेहा साइकिल से तीरगांवा पुल पर पहुँची। और पुल पर सायकिल खड़ा कर गंगा में छलांग लगा दी। जिसका कुछ पता नही चला हालांकि मारूफपुर चौकी इंचार्ज अमित सिंह द्वारा सुबह से दोपहर तक खोजबीन किया। इसके साथ ही एनडीआरएफ टीम को सूचना दी गई। बुधवार को पुलिस व एनडीआरएफ की टीम गंगा में उतर कर किशोरी की तलाश में जुटी हुई हैं। इस बाबत बलुआ थाना प्रभारी डॉ.आशीष मिश्रा ने बताया कि बलुआ पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार गंगा में काम्बिंग किया जा रहा है। बाढ़ के कारण थोड़ा परेशानी हो रही है।

Chandauli:तीन दिन से लापता युवक का जंगल में मिला शव,फॉरेंसिक टीम के साथ जांच में जुटी पुलिस


चकिया। कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव स्थित नवीन सब्जी मंडी के सामने सपही जंगल में बने लिंक मार्ग पर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना मिलते ही कोतवाल अर्जुन सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए। और फॉरेंसिक टीम को भी बुला कर जांच में जुट गए। युवक की पहचान मोहम्मदाबाद गांव निवासी 40 वर्षीय अरविंद प्रजापति के रूप में हुई जो पिछले सोमवार से ही घर से लापता था पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बुधवार की सुबह लगभग 10:00 बजे के आसपास वन विभाग के चकिया रेंज में तैनात वॉचर राधे सिंह चौहान ने एक व्यक्ति का शव सपही जंगल की लिंक मार्ग पर देखा जिसकी सूचना उसने तुरंत कोतवाली पुलिस को दी जिसकी सूचना मिलते ही कोतवाल अर्जुन सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और युवक की शिनाख्त करने मैं जुड़ गए युवक की पहचान मोहम्मदाबाद गांव निवासी अरविंद प्रजापति 40 वर्ष के रूप में हुई जो मजदूरी का काम करता था पिछले सोमवार से ही वह घर से लापता था जिसकी खोजबीन परिवार के लोग रिश्तेदारी और आसपास के क्षेत्र में कर रहे थे सोचने वाली बात तो यह रही की लिंक मार्ग पर कैसे लोगों की नजर युवक पर नहीं पड़ी जो अपने आप में प्रश्न वाचक चिन्ह खड़ा कर रहा है भाईके शव मिलने की सूचना मिलते ही विनोद प्रजापति आजाद प्रजापति पत्नी सुनीता प्रजापति पुत्र आयुष प्रियांशु प्रीतम और पुत्री प्रिया का रो रो कर बुरा हाल है। कोतवाल अर्जुन सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा।

व्यक्तिगत सुरक्षा को लेकर डीएम से मिले मनोज सिंह डब्लू,सुरक्षा हटाने व असलहों की जांच को बताया सत्ता पक्ष का षड्यंत्र


चंदौली। व्यक्तिगत सुरक्षा को लेकर सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू बुधवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग से मिले। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा में तैनात कर्मी को हटाए जाने व असलहों की जांच को सत्ता पक्ष का षड्यंत्र बताया। आशंका जाहिर किया कि सत्ता पक्ष के लोग मेरी हत्या का षड्यंत्र रच रहे हैं। लिहाजा जिलाधिकारी होने के नाते सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करें। इस दौरान डीएम ने पूर्व विधायक को सुरक्षा के मुद्दे पर आश्वस्त किया और इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक व उच्चाधिकारियों से वार्ता करने की बात कहीं
डीएम से मुलाकात के बाद पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते वह आमजनता की आवाज को उठाते रहते हैं। जनहित के मुद्दों को उठाने व सरकार से सवाल करने के नैतिक दायित्वों के निर्वहन की वजह से सत्ता पक्ष के बाहुबली जनप्रतिनिधियों व ठेकेदारों से राजनीतिक टकराव की स्थिति निरंतर बनी रहती है। ऐसे में मेरे परिवार व करीबियों को इस बात की आशंका है कि मेरी सुरक्षा हटाकर किसी भी समय कोई अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है। सपा के राष्ट्रीय सचिव ने धानापुर में सुरक्षा हटाकर हुई हत्या की घटना जिक्र किया। कहा जिस तरह से जनपद में आपराधिक घटनाएं लगातार हो रही है इन परिस्थिति में मेरी सुरक्षा हटाकर हत्या करने के षड्यंत्र से इन्कार नहीं किया जा सकता। साथ ही उन्होंने जनपद पुलिस की खुफिया तंत्र पर सवाल खड़े किए। कहा कि खुफिया तंत्र को इतना भी पता नहीं कि जिले में किस व्यक्ति के पास असलहा है या नहीं। बताया कि जिलाधिकारी के समक्ष बातों को रखकर अपनी सुरक्षा की मांग की है। इस अवसर पर गुड्डू सिंह, अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

चंदौली के पांच शस्त्रधारकों के लाइसेंस जल्द होंगे निरस्त,जिलाधिकारी कार्यालय में भेजी गई रिपोर्ट


चंदौली। पुलिस विभाग ने विभिन्न थानों की रिपोर्ट के आधार पर जनपद के पांच लोगों के असलहा लाइसेंस को निरस्त करने की संस्तुति जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग से की है और संबंधित रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय को भेजी है।
पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक कंदवा थाने के महुजी गांव निवासी शस्त्र लाइसेंसधारक चन्द्रभूषण सिंह पुत्र रामअवध सिंह, जिन पर हत्या के प्रयास से संबंधित अभियोग एफआईआर नंबर-51/2020, धारा 307 कंदवा थाने में ही दर्ज है। इसके अलावा ग्राम-सुढ़ना निवासी महेन्द्र यादव पुत्र राधे यादव, घोसवा गांव निवासी नवनीत कुमार सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह, घोसवा गांव के ही सूरज कुमार सिंह पुत्र विरेन्द्र प्रताप सिंह तथा सकलडीहा थाना क्षेत्र के पचखरी गांव निवासी शस्त्र लाइसेंसधारक रमेश कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय रामराज यादव जिनके पुत्र संदीप कुमार यादव द्वारा बीते 21 जुलाई को पिता के लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया गया था। इन सभी लोगों के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त किए जाने की संस्तुति जनपद पुलिस द्वारा जिलाधिकारी से की गई है।

Chandauli:किशोरी ने उफनाती गंगा में लगाई छलांग,गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटी पुलिस


बलुआ। थाना क्षेत्र के तीरगांवा पुल से मंगलवार को 16 वर्षीय किशोरी ने गंगा में छलांग लगा दी। जहा मौक़े पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौक़े पर पहुची पुलिस गोताखोरों की मदद से किशोरी की खोजबीन में जुट गई हैं। वही किशोरी को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया हैं।
सरौली गांव निवासी स्व रमोज यादव की 16 वर्षीय पुत्री नेहा यादव अपने बुआ बिनोदा देवी के घर रहकर पढ़ाई करती थी। नेहा के माता पिता की मौत पहले ही हो चुकी हैं। जिसका जीविकोपार्जन उसकी बुआ ही करती थी। नेहा का चचेरी बहन निधि से मोबाइल को लेकर बहस हो गयी। जिससे नाराज नेहा ने साइकिल से तीरगांवा पुल पर पहुचकर गंगा में छलांग दी। जिसको देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुची पुलिस गोताखोर की सहायता से किशोरी की खोजबीन में जुट गई हैं। इस बाबत थाना प्रभारी डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि किशोरी की गंगा में छलांग लगाने की सूचना मिली हैं। गोताखोरों की सहायता से खोजबीन की जा रही हैं।

Chandauli
clear sky
12 ° C
12 °
12 °
78 %
2.4kmh
0 %
Mon
25 °
Tue
26 °
Wed
25 °
Thu
26 °
Fri
23 °

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights