चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में मंगलवार को ज़मीनी विवाद में पंचायत के दौरान गोली चलने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वही आरोपी मौक़े से फरार हो गया घटनास्थल पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल तीनों को जिलाचिकित्सालय में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने तीनों की हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
बाबते है कि सोहदवार गांव निवासी दरोगा यादव 30 वर्ष रमेश यादव 35 वर्ष व फत्तेपुर निवासी अंशु यादव जमीनी विवाद को लेकर घर के अंदर पंचायत कर रहे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष मुकेश यादव ने पिस्टल निकालकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें दरोगा रमेश व अंशु के हाथ पेट व सीने में गोली लग गई। जहा मौक़े पर ऑफर तफरी मच गई। मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल तीनो को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इस बाबत सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर पंचायत चल रही थी जिसमें दूसरे पक्ष ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से फायर झोंक दी। घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई हैं।
Chandauli:जमीनी विवाद में पंचायत के दौरान चली गोली मची अफरा-तफरी तीन गंभीर,ट्रामा सेंटर रेफर
Chandauli:संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता ने लगाई फांसी,पति ने तीन लोगों पर लगाए गंभीर आरोप
धानापुर। थाना क्षेत्र के बेवदा गांव में रविवार की रात विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थिति में घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही पति ने थाने में तहरीर देकर गांव के तीन युवकों के ऊपर गंभीर आरोप लगाए है।
बताते है कि बेवदा गांव निवासी विजय शर्मा की पत्नी सोनी देवी 34 वर्ष संदिग्ध परिस्थिति में कमरे के अंदर कुंडी से साड़ी का फंदा लगाकर झूल गई। घटना में उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई। फंदे से शव को लटकता देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई। लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल किया साथ ही विवाहिता के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतका के पति विजय कुमार ने थाने में तहरीर देकर गांव के तीन लोगों पर पत्नी की आपत्तिजनक फोटो व्हाट्सऐप पर वायरल करने का गंभीर आरोप लगाया है। कहा कि इस घटना से मानसिक रूप से आहत होकर उनकी पत्नी ने आत्महत्या का कदम उठाया हैं जिससे उसकी मौत हुई हैं। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक शरद गुप्ता ने बताया कि पति की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Chandauli:कृषि विज्ञान केंद्र में हुआ नैनो डीएपी का प्रदर्शन,मयंक सिंह ने विस्तार से दी जानकारी
चंदौली। कृषि विज्ञान केंद्र में सोमवार को वैज्ञानिक डॉ. नरेंद्र रघुवंशी की अध्यक्षता में नैनो डीएपी का प्रदर्शन एवं गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसके नैनो डीएपी के प्रयोग से मृदा स्वास्थ्य बना रहता है। साथ हीं फसल में किसी प्रकार के रोग एवं कीट कम लगते हैं। वहीं पर्यावरण को सुरक्षित रखता है।
कार्यक्रम में इफको के मयंक सिंह ने बताया कि नैनो डीएपी से बीज शोधन से तैयार नर्सरी में पांच लीटर पानी में 25 एमएल नैनो डीएपी डालकर जड़ शोधन कर धान की रोपाई की जा सकती है। इससे उर्वरक की आवश्यकता को लगभग 50 प्रतिशत काम किया जा सकता है। प्रत्येक सहकारी समितियों पर नैनो डीएपी और यूरिया उपलब्ध है। जल्द ही नैनो जिंक और नैनो कॉपर किसानों के बीच में उपलब्ध होगा। कहा कि आने वाले समय में नैनो डीएपी और नैनो यूरिया का छिड़काव ड्रोन से फसलों पर किया जाएगा। इससे मात्र आठ लीटर पानी में एक एकड़ की छिड़काव 8-10 मिनट में ही आसानी से किया जा सकेगा। इससे समय के साथ ही पानी की बचत होगी। डॉ. चंदन सिंह ने बताया कि मृदा को स्वस्थ रखने के लिए नैनो डीपीपी का प्रयोग लाभकारी है। इसके प्रयोग से रासायनिक उर्वरक की मात्रा में कमी आती है। इससे किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचता है। किसान अपने फसल में लगने वाली लागत को आसानी से कम कर सकता है। यह दानेदार डीएपी का शानदार विकल्प है। इस मौके पर कृषि वैज्ञानिक रितेश सिंह गंगवार, अविनाश वर्मा, मनीष सिंह आदि वैज्ञानिक उपलब्ध रहे।
Chandauli:चन्द्रप्रभा बांध में डूबे युवक का 8 घंटे बाद मिला शव,परिजनों में मचा कोहराम
नौगढ़। चन्द्रप्रभा डैम में रविवार को सायंकाल नहाते समय गहरे पानी में डूबे युवक का करीब 08 घंटे बाद उतराया हुआ शव को देखकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है।
बताते हैं कि रविवार को जनपद वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के मुहल्ला आगागंज जैतपुरा निवासी रियाज उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र जमाल अपने 08 साथियों के साथ चन्द्रप्रभा बांध घूमने के लिए आया था। सायंकाल साथियों के साथ डैम में नहाते समय रियाज गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। साथियों ने तत्काल थाना पुलिस को सूचना देकर शव को खोजने का प्रयास करने लगे। शव को नहीं मिलने पर शाम ढलते ही पुलिस अगले दिन गोताखोरों की मदद से शव खोजने की पहल करने की बात कहकर वापस आ गई। रात्रि में भी मृतक के साथी व परिजन चन्द्रप्रभा बांध पर डटे रहे। इस बाबत सीओ आपरेशन आशुतोष ने बताया कि मृतक रेहान के साथी अलकमा पुत्र नूरुलहुदा, निवासी ग्राम आगागाज, थाना जैतपुरा, वाराणसी की तहरीर पर थाना नौगढ़ मे रविवार को रात्रि 11 बजकर 55 मिनट पर इस्तेफाकिया दर्ज किया गया है। वहीं रात्रि में ही करीब 01 बजे पानी में उतराया हुआ शव मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल चन्दौली भेजा है।
तेल के ड्रम में छिपाकर जा रहा था गांजे की खेप पुलिस ने दो तस्कर को दबोचा,12 लाख रुपये का गांजा बरामद
चंदौली। वाराणसी जोन के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जिले में अपराध और नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को थाना कंदवा व स्वाट/सर्विलांस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 127 किलो अवैध गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह गांजा एक मैजिक वाहन में तेल के ड्रमों में छिपाकर ले जाया जा रहा था, जिसे बरहनी बैरियर के पास चेकिंग के दौरान पकड़ा गया।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में व अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कन्दवा प्रियंका सिंह व स्वाट/सर्विलांस प्रभारी आशीष मिश्रा की टीम को सूचना मिली कि सोनभद्र से गांजा लाकर सैयदराजा होते हुए जमानिया ले जाया जा रहा है। मुखबिर की सटीक सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने संदिग्ध मैजिक वाहन को रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखकर चालक व खलासी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन उन्हें मौके पर ही दबोच लिया गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें रखे 6 तेल के ड्रमों में से 3 ड्रमों में प्लास्टिक के पैकेट बरामद हुए, जिनकी संख्या 121 थी। कुल वजन 127 किलो निकला, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपये आंकी जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह गांजा सोनभद्र से लाकर गाजीपुर में बेचने के इरादे से जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अर्जुन कुमार (22) निवासी श्रीटोला, थाना नवादा, भोजपुर बिहार व चन्दन कुमार (23) निवासी अबरपुल, थाना नगर, भोजपुर बिहार के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ थाना कंदवा पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम अन्य अपराधिक इतिहास जुटा रही है। इस दौरान थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह, स्वाट सर्विलांस प्रभारी आशीष मिश्र, उपनिरीक्षक रविकांत चौहान, साहब, आरक्षी आशीष कुमार, सविनय सिंह, अजय वर्मा, एवं महिला कांस्टेबल रूबी सिंह शामिल रही।
Chandauli:रास्ता निर्माण को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष जमकर चले लाठी डंडे कुल्हाड़ी,आधा दर्जन घायल
चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर पुलिस चौकी अंतर्गत हुसेपुर में बीते शनिवार की देर शाम को रास्ता बनवाने को लेकर हुए विवाद में सामने आये दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गयी। जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पीड़ित पक्ष द्वारा प्रधान पति सहित अन्य लोगों पर साजिश वश मारपीट किए जाने का आरोप लगाते े बलुआ थाने में तहरीर दी गयी है।
हुसेपुर के हलधर यादव ने बलुआ थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है। कि हुसेपुर प्रधान पति बबलू यादव, श्यामधनी यादव, अरविन्द यादव, गोविन्द यादव, दीनदयाल यादव व अन्य ने बीते शनिवार की देर शाम को मेरे बड़े भाई के खेत में जबरदस्ती मिट्टी डालकर रास्ता बनाने लगे। जिसका विरोध करने पर ये लोग एकजुट होकर मेरी दो भाभियों 50 वर्षीय प्रेमा यादव, 45 वर्षीय रीता यादव, भतीजों 22 वर्षीय जयनाथ,20 वर्षीय शिवांक और 16 वर्षीय संजय यादव को लाठी डंडे, कुल्हाड़ी चाकू आदि से मार कर बुरी तरह घायल कर दिया है। घायलों का इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में हो रहा है। इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी मारूफपुर उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षो द्वारा मिली तहरीर के आधार पर मौका मुआयना करके घटना की वास्तविकता और स्थानीय लोगों के बयान के आधार पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आगे की कार्यवाही प्रचलित है। प्रथम दृष्टया उक्त विवाद प्रधानी के चुनाव को लेकर है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
पटवा समाज की मान सम्मान के लिये सदैव तत्पर:अनिल राजभर
चंदौली। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर रविवार को गृह जनपद से आजमगढ़ जाते समय मुबारकपुर में अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा के नेतृत्व में पटवा समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान संगठन के लोगो के मान सम्मान के लिये सदैव तत्पर रहने का भरोशा दिया। उन्होंने आगामी दिनों 21 दिसम्बर को लखनऊ में होने वाली पटवा समाज की राष्ट्रीय सेमिनार पर चर्चा किया।
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर भगवान दक्ष प्रजापति के जन्मोत्सव कार्यक्रम में आजमगढ़ जा रहे थे। इसके पूर्व अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने काफिला के साथ मुबारकपुर में मालाफूल और अंगवस्त्र के साथ जोरदार स्वागत किया। मंत्री ने कहा कि पटवा समाज सनातनी धर्म और परंपरा से जुड़कर समाज को जागरूक करने का काम किया। देश और प्रदेश की सरकार पटवा समाज के मान सम्मान के लिये सदैव तत्पर रहेगा। वही राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा ने कहा कि मोदी योगी की डबल ईंजन की सरकार में पटवा देववंशी समाज का हित सुरक्षित है। यूपी से लेकर बिहार तक पटवा समाज अपने हक और अधिकार को लेकर एकजुट है। इस मौके पर युवा प्रदेश अध्यक्ष अनिल पटवा,हिमांशु पटवा, मंगलचंद पटवा,मनीष पटवा,ज्ञानेश्वर पटवा,राजकुमार पटवा,विरेन्द्र पटवा सहित अन्य पटवा समाज के सैकड़ों लोग व व्यापारी नेता मौजूद रहे।
Chandauli:बच्चों के ऊपर भरभराकर कर गिर गई दीवार परिजनों में मची चीख़-पुकार,इलाज़ के दौरान ट्रामा सेंटर रेफर
कमालपुर। धीना थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव में रविवार को दो बच्चों के ऊपर पक्की दीवार गिर गई।जिसको देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजनों व ग्रामीणों ने दोनों को एम्बुलेंस की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिलाचिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। वही इलाज के दौरान एक बच्चे की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
बताते है कि इनायतपुर निवासी अंगद राजभर का पक्का मकान तालाब के किनारे पर स्थित है। बरसात के चलते सिलसिलाए मकान का दीवार अचानक भरभरा कर गिर गया। जिसमें चारपाई पर बैठे आँचल 5 वर्ष व शिवानी 7 वर्ष दब गए। घटना में दोनों के हाथ व सर में गंभीर चोटें आईं। दोनों को देखते ही परिजनों में चीखपुकार मच गया। शोर गुल सुनकर मौक़े पर जुटे आस पास के लोगो ने दोनों को बाहर निकाला और तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से निजी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिलाचिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। जहा इलाज़ इलाज़ के दौरान चिकित्सकों ने आँचल को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
Chandauli:दो पक्षों के मारपीट में चली गोली एक घायल,आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर कार्यवाई में जुटी पुलिस
नियामताबाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के मानस नगर हनुमान मंदिर के पास स्थित 1404 क्वार्टर नंबर के समीप किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट होगा। इसमें एक पक्ष द्वारा अंधाधुंध गोलियों से फायरिंग होने लगी। इसमें सुनील यादव 28 वर्ष घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।
अलीनगर थाना क्षेत्र के सकलडीहा रोड वार्ड नंबर 9 मुगल चक निवासी रोहन यादव का किसी बात को लेकर वार्ड के ही राहुल यादव से विवाद था। इसको लेकर शनिवार की देर शाम टेलीफोन पर ही रोहन और राहुल से बहस बहुत शुरू हो गई। इसी दौरान राहुल अपने साथियों के साथ मानस नगर स्थित 1404 क्वार्टर नंबर के समीप पहुंच कर मारपीट करना शुरू कर दिया। इसका बीच बचाव कर रहे सुनील यादव 28 वर्ष पर भोगवार निवासी हरिओम वर्मा असलहा से अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर थार गाड़ी से भागने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को हिरासत में ले ली। वही सुनील यादव की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। इस सामान पूछे जाने पर एसओ विनोद मिश्रा ने बताया कि मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
Chandauli:चंद्रप्रभा बांध में डूबने से युवक की मौत,शव की तलाश में जुटी पुलिस
नौगढ़। चंद्रप्रभा बांध में डूब जाने से रविवार को सायंकाल जनपद वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के जैतपुरा मुहल्ला निवासी रेहान अहमद 22 वर्ष पुत्र जमाल अहमद की मौत हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची नौगढ़ थाना पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली
प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि रविवार को रेहान अहमद अपने सगे संबंधियों के साथ चन्द्रप्रभा बांध पर घुमने के लिए आया था। पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया। जिससे डूबकर उसकी मौत हो गई है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी में से बाहर निकलवाने का काफी प्रयास किया। जिसमें सफलता नहीं मिली। अगले दिन गोताखोरों को बुलाकर शव की खोजबीन कराया जाएगा। चन्द्रप्रभा बांध पर रात्रि में भी सुरक्षा बल के जवानों की निगरानी ड्यूटी लगाई गई है।











