चंदौली। मुख्यालय स्थित सैम हॉस्पिटल में सोमवार को नर्सिंग की जननी फ्लोरेंस नाइटेंगल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान वहा मौजूद नर्सेस स्टाफ ने फ्लोरेंस नाइटेंगल के जीवन चरित्र को आत्मसात कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान सैम हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ गजनफर और इंद्रा आईवीएफ की प्रभारी डॉ आजमी जेहरा उपस्थित रही।
उन्होंने कहा कि मां बच्चों की पहली गुरू होती है।जीवन में मां के द्वारा किए गए। त्याग व बलिदान के ऋण को कभी भी चुकाया नहीं जा सकता। नर्सिंग दुनिया भर में स्वास्थ्य रखरखाव से संबंधित सबसे बड़ा पेशा है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने नर्सेस चिकित्सा क्षेत्र में जिस समर्पण से कार्य की हैं। वह अतुलनीय है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल जन्म एक संपन्न परिवार में हुआ था। उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाजसेवा से जुड़ गईं। उन्होंने हजारों घायल और मरते हुए सैनिकों की सहायता की। इन्होंने इंग्लैंड में ही नहीं पूरे विश्व में नर्सिंग के विद्यालय खुलवाए। 1908 में उन्होंने ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया की स्थापना की।
फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने नर्सेस व चिकित्सा के क्षेत्र में जिस समर्पण से कार्य किया वो अतुलनीय:आजमी जेहरा
Chandauli:पोखरे में नहाने गए दो बालको की डूबने से मौत,परिजनों में मचा कोहराम
बबुरी। थाना क्षेत्र के एकौनी गांव के समीप सोमवार की दोपहर पोखरे में नहाने गए दो बालको की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने लोगों की सहायता से दोनों बालको के शव को पोखर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही दोनों बालको के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बाबते है बबुरी थाना क्षेत्र के नकटी गांव निवासी अख्तर का पुत्र ईशान 10 वर्ष अपने पड़ोसी हरिनारायण विश्वकर्मा के पुत्र करण 13 वर्ष के साथ पास के एकौनी गांव स्थित मछली पालन के लिए बने पोखरे में नहाने के लिए गया हुआ था। नहाते समय दोनों अचानक गहरे पानी में चले गए। और डूबने लगे घंटों बीत जाने पर पोखरे के किनारे पड़े कपड़े, साइकिल और बैट को देखकर आस पास के ग्रामीणों को घटना की आशंका हुई । तब तक परिवार के लोग बच्चों को ढूंढते हुए पोखरे के पास पहुंच गए। ग्रामीणों ने पोखरे में उतर कर बच्चों को तलाशना शुरू कर दिया। घंटों की मशक्कत के बाद गहरे पानी में धंसे दोनों बच्चों को निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बालकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।इस बाबत थानाध्यक्ष सूर्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि पोखरे में डूबने से दो बालक की मौत हो गई है शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Crime : अज्ञात चोरों ने खड़ी बाइकों के स्पार्क प्लग चुराए
चंदौली स्थित किदवई नगर क्षेत्र के प्रद्युम्न अस्पताल गली में हुई घटना
Young Writer, चंदौली। नगर क्षेत्र में मध्य रात्रि के बाद चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दो अज्ञात चोर किदवई नगर स्थित प्रद्युम्न अस्पताल की गली में खड़े बाइकों का स्पार्क प्लग चुरा ले गए। सोमवार की सुबह जब लोगों ने वाहन के स्पार्क प्लग गायब देखा तो आसपास लगे सीसीटीवी को चेक किया, जिसमें चोरी करते हुए दो युवक नजर आए। इस घटना से लोगों की चिंताएं बढ़ गयी है। साथ ही लोग यह भी सवाल कर रहे हैं कि आखिर मामूली से स्पार्क प्लग का चोर क्या करेंगे? कहीं इसे किसी गलत गतिविधि या गैरकानूनी काम में तो इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

बताते हैं कि किदवई नगर क्षेत्र स्थित प्रद्युम्न अस्पताल में रात्रि के वक्त लोगों की आधा दर्जन से अधिक बाइकें गली में खड़ी थी। रात्रि का वक्त होने के कारण पूरी गली में सन्नाटा थी। इसी बीच रात्रि 02ः04 बजे दो युवक पैदल आते और गली में खड़े बाइकों का स्पार्क प्लग उखाड़ लिया। चोरों ने डा. त्रिभुवन व परमजीत नाम व्यक्ति के बाइक से प्लग चुराए। वहीं एक अन्य बाइक की प्लग निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। सुबह जब लोगों ने गाड़ी के स्पार्क प्लग को गायब देखा तो उन्हें संदेश हुआ। इसके बाद उन्होंने भवन के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक करना शुरू किया, तब जाकर चोरी की घटना के बाबत लोगों को जानकारी हुई। इसके पहले भी गली में चोरी की घटना हो चुुकी है। इस घटना के बाद लोगों ने गली में रात्रि के वक्त पुलिस गश्त की मांग की है, ताकि रात्रि के वक्त अवांछनीय तत्व गली व आसपास के रिहायशी इलाके में चोरी की घटनाओं को अंजाम ना दे सके।
Chandauli:विश्व नर्सिंग दिवस पर यथार्थ नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं में नर्सिंग की जननी फ्लोरेंस नाइटेंगल के जीवन पर डाला प्रकाश,नाटक मंच प्रस्तुत कर लोगों को किया जागरूक
चंदौली। विश्व नर्सिंग दिवस के अवसर पर सोमवार को यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एव पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट की छात्र-छात्राओं ने नर्सिंग की जननी फ्लोरेंस नाइटेंगल के जीवन पर नाटक मंच से प्रकाश डाला वही उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के प्रबंध निदेशक डॉ धनंजय सिंह ने उनके चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया।
उन्होंने कहा कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल को आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक के रूप में जाना जाता है।उनका जन्म 12 मई 1820 को इटली के शहर फ्लोरेंस में हुआ था। जिसके नाम पर उनका नाम फ्लोरेंस नाइटिंगेल रखा गया। फ्लोरेंस नाइटिंगेल क्रीमिया युद्ध से एक नायिका के रूप में लौटीं और उनके निरंतर काम को निधि देने के लिए नाइटिंगेल फंड की स्थापना की गई। 1860 तक उन्होंने लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में दुनिया का पहला पेशेवर नर्सिंग स्कूल स्थापित करने के लिए दान का इस्तेमाल किया था। हम सभी प्रत्येक जीवन को बचाने के लिए दृढ़ संकल्पित हो। महाविद्यालय की प्राचार्या ने बताया कि हमारा संकल्प तब पूर्ण होगा। जब हम अपने कर्तव्यनिष्ठा एवं परस्पर सहयोग से रोगियों एवं उनके स्वजनों की खुशी लौटा सके। इस दौरान प्रिंसिपल जेनेट जे, मैनेजर प्रवीण मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, सोनी चौहान, कंचन यादव, अर्चना राज, रिंकू मौर्य, अनुराधा प्रजापति, वंदना पाठक,नीलम यादव, रीता पल, प्रियंका दुबे, आकृति यादव, इंदु पाल, अभिषेक पाण्डेय, आरती चौहान, शिवम् मौर्य, मधु, जुली, आंचल, अंजनी, गजाला, प्रगति, अन्नू, विजयलक्ष्मी, खुशबू, प्रतीक्षा, शिवानी, शुभांगी, फूलगेन, उपस्थित रहें।
खजुरा गोलीकांडः मनोज सिंह डब्लू ने पीड़ित परिवार का बांटा दर्द, SP Chandauli से की घायल युवक के सुरक्षा की मांग
बोले, अपराधियों की पहचान के साथ घायल की सुरक्षा का हो बंदोबस्त
Young Writer, चंदौली। यूपी-बिहार बार्डर क्षेत्र स्थित खजुरा बाजार में हुए गोलीकांड की घटना को लेकर सैयदराजा के पूर्व विधायक व सपा के राष्ट्रीय सचिव रविवार को मर्माहत नजर आए। उन्होंने भतीजा पहुंचकर मृतक युवक के परिजनों का दुख-दर्द बांटा और ढांढस बंधाया। साथ ही झांसी निवासी घायल युवक कृष्णा पासवान से मिले और युवक से घटना के बाबत बातचीत की। इसके साथ ही उन्होंने एसपी चंदौली से टेलीफोनिक बात करके घायल कृष्णा पासवान को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की आवश्यकता जताई।

उन्होंने कहा कि चंदौली में अपराध अपने चरम पर है। आए दिए हत्याएं हो रही है। बावजूद इसके पुलिस अपराध को रोकने में नाकाम है। आखिर इतने अपराधी व इतने असलहे कहां से आ रहे हैं? पुलिस को इस सवाल का जवाब तलाशना चाहिए। साथ ही चेकिंग अभियान चला करके असलहाधारियों को पकड़ने की कार्यवाही होनी चाहिए। कहा कि खजुरा की घटना में भतीजा निवासी तारकेश्वर पासवान की मौत हो चुकी है। बावजूद इसके दुख की इस घटना में भाजपा के जनप्रतिनिधियों व विधायक के पास पीड़ित परिवार का दर्द बांटने का समय नहीं है।
Manoj Singh W ने कहा कि घटना में घायल कृष्णा पासवान हत्यारों को पहचानता है। ऐसे में उसकी भी जान को खतरा है। जिसे देखते हुए चंदौली पुलिस, बिहार में पकड़े गए दो हत्यारोपियों को रिमांड पर लेकर कृष्णा पासवान से पहचान कराए। साथ ही सभी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी होने तक कृष्णा पासवान को सुरक्षा भी मुहैया कराए। क्योंकि घटना को अंजमा देने वाले अपराधियों से इसे खतरा बना हुआ है। मनोज सिंह डब्लू ने घायल युवक से मुलाकात करने के बाद एसपी चंदौली से टेलिफोनिक बातचीत की और घायल युवक को सुरक्षा मुहैया कराने सहित अपराधियों की पहचान कराने को लेकर अपनी बातों को रखा। कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है और जब भी जरूरत पड़ेगी वह व्यक्तिगत तौर पर परिवार के साथ खड़े रहेंगे। इस अवसर पर राम नवल पासवान, गुड्डू पासवान, आनंद सिंह, संतोष उपाध्याय, बबलू यादव, मुगल अंसारी, समीर, मुन्नीलाल मौर्य, अजय मौर्या, अमित उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
दलितों के खिलाफ बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाए पुलिस-प्रशासन: दिलीप पासवान
खजुरा गोलीकांड में मृत तारकेश्वर के शव का हुआ पोस्टमार्टम
Young Writer, चंदौली। यूपी-बिहार बार्डर स्थित खजुरा बाजार में हुए गोली कांड में मृत तारकेश्वर पासवान के शव का शनिवार को पोस्टमार्टम हुआ। दौरान मृतक के परिजन व ग्रामीणों की भारी भीड़ पोस्टमार्टम हाउस पर नजर आयीं। वहीं जनपद के कई जनप्रतिनिधियों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

इस दौरान पूर्व सांसद रामकिशुन यादव मृतक तारकेश्वर पासवान के परिजनों से मिले। घटना के बाबत जानकारी ली और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए जाने की बात कही। कहा कि समाज में अपराध व अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

सपा नेता दिलीप पासवान ने भाजपा शासित प्रांतों की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। कहा कि दलितों के साथ आपराधिक घटनाएं बढ़ी है, जो गंभीर चिंता का विषय है। चंदौली जनपद व प्रांतीय इलाके में हत्याएं आम बात हो गयी है। पुलिस-प्रशासन अपनी कार्य प्रणाली व निष्पक्ष कार्यवाही से यह सुनिश्चित करें कि यहां सरकार व पुलिस की इकबाल कायम है न की अपराधियों का। इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी करते हुए उन्हें कठोर सजा दिलाई जाए। साथ ही दलितों के खिलाफ हो रही आपराधिक घटनाओं को भी पुलिस-प्रशासन रोके।
बसपा जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने भी खजुरा की घटना पर दुख व्यक्त किया। कहा कि पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है और जरूरत पड़ी तो परिवार को न्याय दिलाने के लिए बसपा अंतिम दम तक प्रयास करेगी। इस अवसर पर सपा नेता चंद्रशेखर यादव, रतन सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष बलिराम यादव, बसपा जिलाध्यक्ष घनश्याम, तिलकधारी बिंद, उमापति उपस्थित रहे।
भारतीय सेना की हौसला आफजाई के अधिवक्ताओं ने निकाला विजय जुलूस
Young Writer, चंदौली। मुगलसराय बार एसोसिएशन के तत्ववाधान में तहसील मुग़लसराय के अधिवक्ताओं ने भारतीय सेना के हौसला आफजाई और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में लगातार मुंह तोड़ जवाब देने के बाबत विजय जुलूस निकाला। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमारे देश और हमारे देश की सेना की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है हमें अपने सेना के मनोबल को हमेशा ऊंचा रखना चाहिए। पूरे देश को भारतीय सैनिकों के शौर्य, वीरता व जज्बे पर पूरा भरोसा है। सेना देश पर होने वाले हमलों का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस मौके पर कार्तिक सिंह अध्यक्ष डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन मुगलसराय, आशुतोष तिवारी महामंत्री डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन मुगलसराय, रवि शेखर पटेल पूर्व महामंत्री मुगलसराय बार एसोसिएशन, चंदन त्रिपाठी पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुगलसराय एसोसिएशन, अभिषेक कुमार गौतम, ख़ालिद वकार आबिद, संतोष कुमार श्रीवास्तव महामंत्री शशि पांडेय, रंजन कुमार आदि रहे।
Chandauli:विजलेंस व बिजलीं विभाग की टीम ने की छापेमारी 15 के खिलाफ मुकदमा दर्ज,50 बकायेदारों के काटे कनेक्शन,नाराज ग्रामीणो ने बिजलीं कर्मियों के 8 बाइको की ब्लेड से फाड़ी सीट
सकलडीहा । विद्युत वितरण खण्ड तृतीय के अंतर्गत भूपौली उपकेंद्र से सम्बंधित सहरोई गांव और टडिया गांव में शुक्रवार को विजिलेंस और विद्युत विभाग ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें 15 लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। जबकि 50 लोगों का कनेक्शन काटा गया। बिजलीं विभाग की इस बड़ी कार्यवाही से गांव में हड़कंप मच गया। वही चेकिंग में लगे बिजलीं कर्मियों की 8 बाइको की सीट अराजक तत्वों ने ब्लेड से फाड़ डाली।अधिशासी अभियंता बिपिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बिजलीं चोरी रोकने और राजस्व वसूली का निर्देश है। इसी क्रम में सहरोई गांव और टडिया में बिजलेंस और बिजलीं विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी किया। इस दौरान बडे पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी गई और बकाएदार भी काफी मिले। इस पर बिजली चोरी के आरोप में पन्द्रह लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया। वही करीब 50 लोगों का कनेक्शन काटा गया। मुकदमा और कनेक्शन काटने से नाराज कुछ अराजक तत्वों ने बिजली कर्मियों के बाइको की सीटें ब्लेड से फाड़ दिया। बताया कि कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। चेकिंग के दौरान गांव में हड़कंप मच गया। इस मौके पर एसडीओ सतीश कुमार, जेई इंद्रजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
दलित बस्तियों व अंबेडकर पार्क को रोशन करेगी बसपाः जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान

बसपा ने मकरमपुर स्थित अंबेडकर पार्क में हाईमास्ट किया उद्घाटित
Young Writer, चंदौली। दलित, असहाय व गरीब वर्ग की बस्तियां व मुहल्ले अब अंधेरे में नहीं रहेंगे। बसपा इन बस्तियों को दुधिया रोशनी से जगमग करने के मिशन पर है। इसी कड़ी में बसपा जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मकरमपुर स्थित रविदास एवं अंबेडकर पार्क में हाईमास्ट का उद्घाटन किया।
इसके अलावा बसपा ने काजीपुर, चिरईगांव, भदखरी, रैथा, कमालपुर, एवती, बघरी, बभनियांव रायपुर, धानापुर आदि गांवों में पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर व राज्यसभा सांसद रामजी गौतम के मद से हाईमास्ट लाइट लगवाने का काम किया गया है।

बसपा जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान की माने तो यह मुहिम आगे भी चलेगी। जनपद के 103 स्थानों को धुलिया रोशनी से जगमग करने के लिए चिह्नित किया गया है, जहां जल्द लाइटों की स्थापना कर उसे संचालित कराने का काम किया जाएगा। कहा कि दलित बस्तियां आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, जहां सड़कें, पानी व बिजली का अभाव है। जिस कारण वहां रहने वाले लोग प्रतिदिन तमाम तरह की दुश्वारियों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में बसपा ने संकल्प लिया है कि ऐसी बस्तियों व इलाकों को चिह्नित करते हुए वहां सुविधाएं मुहैया कराने का काम बहुजन समाज पार्टी करेगी, ताकि जनकल्याणकारी योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।

कहा कि बसपा ने हमेशा सर्वजन हिताय की मंशा के साथ राजनीति किया है और सभी वर्ग को आच्छादित व लाभान्वित करने के संकल्प के साथ आगे भी काम होगा। कहा कि जिन गांवों में अंबेडकर व रविदास पार्क है वहां भी हाईमास्ट लाइट लगाकर उसे रोशन किया जाएगा। इस अवसर पर संतोष भारती, उमाकांत, महेंद्र चौहान, मुरलीधर, निक्की कुमार, राम लखन, प्रहलाद, मृत्युंजय, शंभूनाथ, हौशिल, जगजीवन, लल्लन, अशोक, बिहारी, राजधानी, जितेंद्र, मुन्नर आदि उपस्थित रहे।
Chandauli:नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेंगी बंद,जाने क्या है कारण
चंदौली। विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम चन्दौली के अधीन 33/11 केवी चंदौली विद्युत उपकेन्द्र के टाउन-1 एवं 2 फीडर तथा सभी ग्रामीण फीडरों की लाईनों के सुदृणीकरण व विभक्तिकरण का कार्य 10 मई को किया जाना है। इसके मद्देनजर नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक बाधित रहेगी। विद्युत कटौती शेड्यूल के मद्देनजर संबंधित नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता बिजली आधारित अतिआवश्यक कार्य प्रातः 10 से पूर्व सम्पादित कर लें।










