Young Writer, चंदौलीं। नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार अब पूरे शबाब पर है। सुबह-शाम प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों की टीम के साथ वोटरों को रिझाने व अपने पाले में लाने की कवायद में लगे हुए। चंदौली चेयरमैन पद के लिए भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश सिंह भी अपने चुनाव को गति देने में पूरी शिद्दत के साथ जुटे हैं। वह भाजपा सरकार के कामकाज, नीतियों व सिद्धांतों को लेकर आमजन के बीच में जा रहे।

भाजपा प्रत्याशी द्वारा नगर के अलग-अलग हिस्सों में अपने समर्थकों के साथ जनसम्पर्क व पैदल मार्च कर वोटरों से मुलाकात की जा रही है। भाजपा सरकार की नीतियों व सिद्धांतों के साथ ही आमजन के हित में सरकार की ओर से किए जा रहे कामकाज की बदौलत अपने पक्ष में वोट देने का आह्वान करते नजर आ रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद वह निरंतर चंदौली नगर में जन-जन तक अपनी पहुंच बनाने के जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं।

उनके साथ उनके पुत्र गोपाल सिंह व अभिषेक के साथ ही भाजपाईयों की टीम व समर्थन लोगों से संवाद स्थापित कर सरकार की उपलब्धियों को बताने व गिनाने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा अपने वादे व इरादों से भी चंदौली नगर क्षेत्र के मतदाताओं को अवगत कराने का काम किया जा रहा है।

ओपी सिंह ने कहा कि वह चेयरमैन निर्वाचित हुए तो चंदौली में साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ की जाएगी। आम आदमी की बुनियादी जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा। साथ ही कल्याणकारी योजनाएं पात्र गरीबों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। लोगों को शौचालय व आवास जैसी योजना से लाभान्वित कर उनके जीवन स्तर में बदलाव लाने की पहल की जाएगी।