संयुक्त शिक्षा सचिव ने कलेक्ट्रेट में बैठक करने के साथ ही किया भ्रमण
Young Writer, चंदौली। भारत सरकार की संयुक्त शिक्षा सचिव कामिनी चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नीति आयोग के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को नीति आयोग के विभिन्न मानकों पर विशेष प्रयास करते हुए जिले की रैंकिंग बेहतर करने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान संयुक्त सचिव ने कहा कि डेल्टा रैंकिंग में देश के आकांक्षी जनपदों में सर्वाेच्च स्थान पर लाने के दृष्टिगत ठोस रणनीति बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है। जिन क्षेत्रों में अच्छा कार्य हो रहा है। उनमें और बेहतर कार्य करें। जिन मानकों में पीछे हैं। उनमें विशेष प्रयास करते हुए रैंकिंग में सुधार लाने का कार्य किया जाए। विशेषकर वित्तीय समावेशन वित्तीय, कौशल विकास के क्षेत्र में और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण एवं बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी। उन्होंने जिले के सदर विकास खंड के बनौली कला, सिकरी व संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया का भ्रमण किया। इस दौरान नीति आयोग के तहत कराए गए विभिन्न कार्यक्रमों का स्थलीय निरीक्षण किया। ग्राम सभा बनौली कला में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयो में नीति आयोग के तहत बच्चों के लिए फर्नीचर की व्यवस्था एवं उपस्थित बच्चों से पूछताछ कर पढ़ाई की गुणवत्ता परखी।
वहीं अध्यापकों की डेली डायरी, टाईम टेबल, स्मार्ट क्लास आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय के शौचालयों की साफ-सफाई व बच्चों के पढ़ाई के पर विशेष ध्यान दिए जाने का निर्देश संबंधित अध्यापकों एवं खंड शिक्षा अधिकारी को दिया। वहीं विद्यालय परिसर स्थित माडल आंगनवाड़ी केंद्र का भी जायजा लिया। इसके अलावा सिकरी स्थित माडल पंचायत भवन का निरीक्षण किया। यहां कंप्यूटर कक्ष, सभागार, परिसर की साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। ग्राम पंचायत सचिवालय की ओर से किए जाने वाले कार्याे के विषय में पंचायत सहायक से जानकारी प्राप्त की। वहीं पंचायत भवन परिसर की साफ-सफाई व्यवस्थाओं को देखकर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने चकिया जिला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं की हकीकत जानी। इस दौरान आक्सीजन प्लांट, नवजात शिशु कक्ष आदि का भ्रमण कर आवश्यक निर्देश दिये। परिसर में निर्माणाधीन बायोमेडिकल कक्ष का कार्य 15 जून तक पूर्ण करने की हिदायत दी। इस मौके पर एडीएम उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वाईके राय, उप जिलाधिकारी सदर अविनाश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।