गुरुकुल स्कूल का वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
Young Writer, चंदौली। क्षेत्र के नेगुरा स्थित गुरुकुल स्कूल में शनिवार को वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान ललित निबंधकार डा. उमेश प्रसाद सिंह, डा.धनंजय सिंह, एल. उमाशंकर, विनय कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं ने विवध कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों व अभिभावकों का मन मोह लिया। इसके बाद अतिथियों द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता में चैम्पियन व विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार व मेडल प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया गया।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि विनय कुमार वर्मा ने कहा कि छात्रों, अभिभावकों व गुरुजनों को अपने मन व जीवन से नकारात्मक बातों को हटाना होगा। नकारात्मक बातें जहर के समान होती है, जिस तरह जहर खाने से जीवन समाप्त हो जाता है उसी प्रकार नकारात्मक बातें जीवन को गलत दिशा में मोड़ देती है। इसलिए हम सभी को अपने जीवन में सकारात्मक बातों को स्थान देना होगा। पढ़ाई-लिखाई के साथ खेलकूद भी आवश्यक है। खेल से हमें टाइम मैनेजमेंट, त्वरित निर्णय लेने की क्षमता का विकास होने के साथ अनुशासन की सीख मिलती है। डा. उमेश प्रसाद सिंह ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें शिक्षित होने पर जोर दिया। कहा कि शिक्षा ही समाज में आपको सम्मान व स्थान दिलाने का काम करेगी। शिक्षा आपके भविष्य को बेहतर बनाती है और आगे आने वाले मुश्किलों का सामना करने के लिए दक्षता प्रदान करती है। विशिष्ट अतिथि यथार्थ नर्सिंग कालेज के प्रबंधक डा. धनंजय सिंह ने तकनीकी व रोजगार पर जोर दिया। कहा कि यदि किसी भी छात्र-छात्रा को इंटर की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की शिक्षा हासिल करने में कोई कठिनाई आती है तो वह गुरुकुल स्कूल के माध्यम से सम्पर्क करे उसकी हर संभव मदद की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों को भी गिनाया और सरकार की प्राथमिकता व मंशा को भी मंच के माध्यम से रखा। विशिष्ट अतिथि पथ पुस्तक के संपादक एल. उमाशंकर ने शिक्षा का जीवन में महत्व को बताया। कहा कि शिक्षा मानव जीवन में संस्कार व अनुशासन को जन्म देता है, जो एक बेहतर जीवन के लिए जरूरी है। शिक्षा से ही बेहतर समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। इसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर अतिथियों का मन मोह लिया। इस अवसर पर संरक्षक इम्तियाज खान, आनंद सिंह, मधु श्रीवास्तव, अंजली, खुशबू सिद्दीकी, अभिषेक कुमार, आरिफ अंसारी आदि उपस्थित रहे। संचालन प्रधानाचार्य कृष्णकांत व धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक इसरार अहमद ने किया।