Young Writer, चंदौली। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान नौबतपुर में निर्माणाधीन बाबा किनाराम मेडिकल कॉलेज के निर्माण की प्रगति का निरीक्षण कर जानकारी ली। इस दौरान कार्यदाई एजेंसी के अधिकारियों द्वारा मौके पर चल रहे निर्माण कार्याे को अवलोकित कराया गया। कार्यदायी एजेंसी के प्रतिनिधि को निर्देशित करते हुए वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि गुणवत्ता परक एवं तेजी से कार्य करते हुए परियोजना को ससमय पूर्ण कराया जाए। इसके पश्चात वित्त मंत्री द्वारा प्राथमिक विद्यालय नरसिंहपुर में स्मार्ट क्लास रूम का अवलोकन किया गया।
वहां उन्होंने स्मार्ट क्लास का डेमो भी देखा। उपस्थित बच्चों से पढ़ाई-लिखाई एवं अन्य सुविधाओं के विषय में पूछताछ कर जानकारी ली। उनके द्वारा वहां उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रभावी रूप से पठन-पाठन एवं शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देने के निर्देश दिए। मंत्री द्वारा विद्यालय परिसर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का अन्नप्राशन तथा गर्भवती महिलाओं का गोद भराई का कार्यक्रम भी किया गया। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय में जनरल वार्ड का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उपस्थित डॉक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि भर्ती मरीजों का बेहतर इलाज किया जाए। साफ-सफाई के साथ ही आवश्यक दवाओं का प्रबंध सुनिश्चित रहे। उन्होंने औषधि वितरण कक्ष, आकस्मिक चिकित्सा कक्ष एवं चिकित्सालय परिसर में स्थापित किये जा रहे डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान जिलाधिकारी संजीव सिंह, विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल, चकिया विधायक कैलाश आचार्य, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वाईके राय उपस्थित रहे।
बैठक कर विकास का लिया जायजा
चंदौली। वित्त राज्य मंत्री, पंकज चौधरी की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रम व नीति आयोग एवं जल जीवन मिशन से संबंधित बिंदुओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। कहा कि नीति आयोग द्वारा घोषित जनपदों में जनपद चंदौली आकांक्षात्मक जनपद है। आकांक्षी जनपदों के लिए नीति आयोग द्वारा बनाए गए विभिन्न मानकों पर तेजी से कार्य करते हुए अच्छी प्रगति लाया जाना आवश्यक है। स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर आदि क्षेत्रों में मानक के अनुसार प्रगति अपेक्षित है। उन्होंने जनपद में नीति आयोग के विभिन्न पैरामीटर्स पर अब तक किए गए अच्छे कार्य के लिए जिला प्रशासन की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नीति आयोग के जिन मानकों में जनपद पीछे है उस पर बेहतर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने जन सामान्य की योजनाओं पर फोकस करने पर जोर दिया।