Young Writer, चकिया। नगर से सटे सोनहूल गांव स्थित निर्माणाधीन सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में बुधवार को 10 बेड के हॉस्पिटल और स्टोर ब्लॉक का उद्घाटन मंत्रोचार के बीच समारोह पूर्वक किया गया। इसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक मध्य सेंटर लखनऊ प्रकाश डी ने फीता काटकर किया साथ ही दस पौधे लगाए।
इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि निर्माणाधीन सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में तैयार भवनों का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है समय रहते लोकार्पण और उद्घाटन किया जा रहा, जिससे उसका लाभ सीआरपीएफ जवानों और उनके परिजनों को मिल सके। उन्होंने कहा कि जनपद के नक्सल प्रभावित चकिया क्षेत्र में स्थापित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर आने वाले दिनों में मील का पत्थर साबित होगा। इसके अलावा परिसर में पर्यावरण का संदेश देते हुए 10 नीम के पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक राकेश कुमार, कमांडेंट राम लखन राम, डिप्टी कमांडेंट अनिल शुक्ला, राजीव कुमार, धर्मेंद्र कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट जय सिंह राजपुरोहित, संजीत कुमार पांडेय, वी शशि कुमारन शहीद सीआरपीएफ के जवान मौजूद रहे।
