Young Writer, चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम ने विकास खण्ड नौगढ़ में लगातार अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के मुद्दे पर खण्ड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ को नोटिस देने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। गणित एवं भाषा के निर्धारित प्रेरणा लक्ष्य को समस्त जनपदीय अधिकारियों को प्रेषित करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। प्रत्येक विद्यालय में समूह बनाकर बच्चों को पठन-पाठन को आकर्षक बनाने हेतु टीएलएम के प्रयोग हेतु सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर को स्मार्ट क्लास के संचालन में शिथिलता बरतने के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्पष्टीकरण व नोटिस देने के लिये निर्देशित किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ को निर्देशित किया गया कि विकास खण्ड नौगढ़ में शिक्षक एवं छात्रों की उपस्थिति समस्त विद्यालयों में शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाय। ऐसे अध्यापकों के जो बिना अवकाश दिये अनुपस्थित रहने पर कार्यवाही करें। कहा कि मेरे द्वारा निरीक्षण के दौरान कोई शिक्षक बिना अवकाश प्रार्थना पत्र के अनुपस्थित पाया गया तो उसके साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी और हेडमास्टर को भी दण्डित किया जाएगा। आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन हेतु खण्ड विकास अधिकारी तथा एडीओ को निर्देशित किया गया कि कोई भी बच्चा स्कूल में नामांकन से वंचित न रहने पाए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, जिला विद्यालय निरीक्षक उपस्थित रहे।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की दी जानकारी
चंदौली। जिलाधिकारी ने पोस्ट पेमेंट बैंक सर्विस के बारे में बताया। कहा कि पोस्ट पेमेंट बैंक की सर्विस बहुत ही उपयोगी है। खास कर उन लाभार्थियों के लिए जो व्यक्ति सरकार की योजनाओं के लिए पात्र है उनको सरकार द्वारा योजना दी जाती है लेकिन डाटा फीडिंग में गलती के कारण उनके खाते में धनराशि नही पहुंच पाती और ना ही धनराशि न पहुंच पाने का कारण पता चल पाता है। ऐसे में लोग बैंकों का चक्कर लगाते है। ऐसे में पोस्ट पेमेंट बैंक बहुत ही उपयोगी साबित है इस सर्विस से कोई भी खाता धारक चाहे तो किसी भी बैंक में खाताधारक हो इस सर्विस के माध्यम से डाकिये को घर बुलाकर एक बार मे दस हजार रुपये निकाल सकते है।