बाजारों में पूरे दिन दुकान पर बैठकर ग्राहको की राह देख रहे है दुकानदार
Young Writer, चंदौली। आगामी त्योहार होली में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। पर्व नजदीक आते ही बाजारों में थोड़ी सी रौनक बढ़ गई है। लेकिन आसमान छूती महंगाई की मार ने होली के उमंग को फीका कर रखा है। हर बार होली के एक सप्ताह पहले से ही बाजार में कपडे साड़ी जूतों की दुकानों के अलावा रंग बिरंगी पिचकारी से बाजार सज जाती थी। पर इस बार महंगाई के कारण बाजार में रौनक दिखाई नहीं दे रही है।




दुकानदार काशी नाथ फुरकान खान दिलीप कुमार, नावेद अली सहित अन्य दुकानदारों ने बताया कि हर बार साड़ी कपडो व जूतों के बाजार में रंग, पिचकारी पटाखे आदी की दुकानें सज जाती थी। पर इस बार महगाई के कारण बाजार में चहल कदमी काफी कम हो रही है। महगाई को लेकर लोगो की जेब पर सीधा असर पड़ रहा है। इससे लोग खरीदारी करने से क़तरा रहे है। महंगाई की मार सबसे अधिक आम लोगों पर पड़ रही है। महंगाई के कारण आम आदमी होली जैसे बड़े त्योहार पर खरीदारी करने में कतरा रहे है। जिसको लेकर बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। पूरे दिन दुकानदार बैठ कर ग्राहकों का इंतजार कर रहे है। तो वही मध्यम वर्गी परिवार अपने-अपने घरों में गुजिया का स्वाद भी लेने से कतरा रहे है। बाजार में कीमतें आसमान छू रही है। पिछले बार के तुलना में आटा, मैदा, चीनी, तेल सहित अन्य सामग्री की कीमतों में 15 से 20 फीसद की बढ़ोतरी हो गई है। त्योहार के आने से एक सप्ताह पूर्व से ही बाजारों में खरीदारी करने वालों की भीड़ लगी रहती है। होली के त्योहार में महज चार दिन शेष रह गए है। लेकिन बाजारों में खरीदारी करने वाले लोग नदारत हैं। इससे दुकानों पर सीधा असर पड़ रहा है। वही होली को लेकर छोटे बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बच्चे बाजारों में मुखौटा, रंग बिरंगे टोपी, पटाखे रंग बिरंगे पिचकारी आदी की खरीदारी में जुट गए हैं।