Young Writer, चहनियां। क्षेत्र के अमिलाई में गत दिनों आर्केस्टा के दौरान हुए मारपीट की घटना में राधिका देवी व चौकीदार कन्हैया पासवान की मौत के बाद शनिवार को पासवान समाज के लोग पीड़ित परिवार से मिले। इस दौरान उन्होंने घटना के प्रति दुख जताया। साथ ही संवेदना व्यक्त करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की। कहा कि दुख की इस घड़ी में पासवान समाज पीड़ित परिवार के साथ है और जरूरत पड़ने पर परिवार की मदद के लिए समाज के लोग कंधे से कंधा मिला कर खड़े रखेंगे। बंसराज पासवान ने कहा कि मारपीट की घटना में दो लोगों की जान चली गयी। यह घटना दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे मामलों में मनबढ़ों के खिलाफ कठोर कार्यवाही पुलिस के द्वारा की जानी चाहिए, ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना होने पाए। इस मौके पर बंसराज पासवान, जवाहर पासवान, लक्ष्मण पासवान, महेंद्र पासवान, अरविंद पासवान, दिलीप पासवान, दीपक पासवान, जयप्रकाश पासवान, मुलायम सिंह यादव, राकेश कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।