मामला धानापुर स्थित शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय
Young Writer, धानापुर। कस्बा स्थित शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को दाखिले सहित अन्य समस्याओं को लेकर छात्र-छात्राओं ने धरना प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि शिक्षक नियमित रूप से महाविद्यालय नहीं आते है। छात्र-छात्राएं दाखिले के लिए विगत कई दिनों से दौड़ रहे है। मार्कशीट मांगने पर चाभी नहीं होने बहाना बनाया जाता है। शनिवार को विद्यार्थियों ने कलर्क से दाखिले के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि बिना शिक्षक के जांच किए बगैर फार्म लेने से इन्कार कर दिया। प्रवेश की अंतिम तिथि होने व शिक्षक के गैरहाजिर होने की दशा में प्राचार्य द्वारा की गई अनदेखी से विद्यार्थियों का गुस्सा फूट पड़ा।
इस दौरान धरनारत छात्र-छात्राओं का कहना है कि पुस्तकालय तो है लेकिन वह कई वर्षाें से बंद पड़ा है। उसके दरवाजे पर लगे ताले पुस्तकालय की व्यथा को बताते है। आरोप लगाया कि महाविद्यालय अनुशासनविहीन हो चुका है। आए दिन महाविद्यालय में बाहरी लोग आकर खुराफात करते हैं। साथ ही छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर एक कर्मचारी नियुक्त करने का अपील की। वहीं शौचालय की साफ-सफाई और पानी को लेकर भी सवाल उठाए। इस बाबत महाविद्यालय के प्राचार्य डा. आरएन शर्मा का कहना है कि दाखिले की अंतिम तिथि नौ दिसंबर और छात्रवृति की अंतिम तिथि दस तारीख निर्धारित की गई थी। बावजूद इसके छात्रों का दाखिला नहीं हो सका, जिसको देखते हुए शनिवार को भी दाखिला का काम किया गया।