33.3 C
Chandauli
Friday, August 22, 2025

Buy now

कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर मोदी सरकार लापरवाहः संतोष पाठक

- Advertisement -

कश्मीरी पंडितों व गैर कश्मीरियों की हत्या से नाराज आप कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

Young Writer, चंदौली। कश्मीरी पंडितों व गैर कश्मीरियों की हत्या को लेकर आम आदमी पार्टी ने शनिवार जिलाधिकारी कार्यालय पर अनशन व धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार से नाराज आप कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्षन किया। अंत में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने कहा कि जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ आज वही हो रहा है जो 90 के दशक में उनके साथ हुआ था उनको घरों, दफ्तरों और सड़कों पर निशाना बनाया जा रहा है उन्हें मारा जा रहा है, उनकी हत्याएं की जा रही है। बावजूद इसके ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार की ओर से कुछ नहीं किया जा रहा है। आरोप लगाया कि मोदी सरकार व भाजपा सिर्फ कश्मीर फाइल्स फिल्म का पोस्टर लगाने मे व्यस्त है। जनवरी 2022 से अब तक लगभग 30 कश्मीरी पंडित कश्मीर मे मारे जा चुके हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर मोदी सरकार बिल्कुल लापरवाह बनी हुई है। कहा कि इतना ही नहीं जम्मू कश्मीर में एक महीने में कई टारगेट किलिंग के मामले सामने आए हैं। राहुल भट्ट, रियाज अहमद, सैफुल्लाह कादरी, अमरीन भट्ट और शिक्षिका रजनी बाला, बैंक मैनेजर विजय कुमार की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। डा. दयाराम ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से कश्मीरी पंडित डरे और सहमे हुए हैं वो पलायन कर रहे। दहशत के माहौल में रोजी, रोजगार और व्यापार छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं। कश्मीर के हालात में सुधार के लिए और वहां कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जाए। इस अवसर पर प्रवीण चौबे, राजकुमार यादव, दीपक सिन्हा, मुख्तार राय, साजिद अंसारी, बीरेन्द्र यादव सहित मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights