34.9 C
Chandauli
Saturday, July 5, 2025

Buy now

काम किया है‚ काम करेंगे‚ आम जन का सम्मान करेंगेः बबलू सोनी

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। नगर पंचायत चुनाव में मतदाताओं को रिझाने व अपने पाले में वोट करने की सभी कवायदों पर अमल हो रहा है। कोई अपने नाम पर वोट मांग रहा है तो कोई पार्टी की नीतियों व योजनाओं को वोट मांगने का आधार बनाए हुए है। वहीं इसमें कुछ प्रत्याशी ऐसे हैं जो निवर्तमान है और अपने काम के आधार पर एक बार फिर जनप्रतिनिधित्व का अवसर मांग रहे हैं।

ऐसे सभासदों में एक हैं कि वार्ड नंबर-13 राजीव नगर के निर्दल उम्मीदवार बबलू सोनी, जो कि निवर्तमान सभासद हैं और अपने वार्ड से प्रत्याशी भी हैं। उनका कहना है कि अपने पांच साल के संक्षिप्त कार्यकाल को शानदार बनाने का भरपूर प्रयास किया। इस दरम्यान आमजन ने अपने सुझाव देकर वार्ड के विकास में भरपूर सहयोग किया। कहा कि इस दौरान छोटे-बड़े सभी सुझावों को प्राथमिकता दी गई और अधिकांश कामों को स्वीकृत कराकर पूरा कराने का प्रयास किया गया। पांच सालों में बहुत कुछ करने का अवसर मिला और अभी बहुत कुछ किया जाना शेष है। इसी उद्देश्य के साथ एक बार फिर आमजन के बीच में बतौर प्रत्याशी हूं। कहा कि पिछले कार्यकाल में पूरी शिद्दत और ईमानदारी से जनहित में काम किया है और आगे भी काम करने के इस सिलसिले को बढ़ाने का जज्बा पाले हुए। इसके अलावा आमजन का सम्मान करना मेरा नैतिक दायित्व है। बताया कि अबकी बार पिछले पांच साल के कार्यकाल के तर्जुबे के साथ लोगों के बीच हूं उम्मीद है लोगों का साथ व सहयोग आगे भी अनवरत ऐसे ही बना रहेगा।

-Chandauli Election News

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights