Young Writer, डीडीयू नगर। नगर के कसाब महाल स्थित एमआईआईटी कंप्यूटर एजुकेशन की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में एक अनूठी पहल की है। जिसके तहत बच्चों को निःशुल्क कंप्यूटर कोर्स कराया जाएगा। इसका उदेश्य अति दुर्लभ वर्ग के छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर की शिक्षा देना है। यह जानकारी संस्था के निदेशक जुबेर अहमद ने दी।
उन्होंने बताया कि ऐसे बच्चे जो गरीबी और आर्थिक तंगी की वजह से कम्प्यूटर की शिक्षा नहीं ले पाते ऐसे बच्चों को संस्था की ओर से निःशुल्क कम्प्यूटर कोर्स कराया जाएगा। सरकार भी इस दिशा में प्रोत्साहित कर रही है। इसको ध्यान में रखते हुए कंम्प्यूटर एजुकेशन ने दुर्लभ वर्ग के बच्चों को फ्री कंप्यूटर शिक्षा देने की योजना बनाई है। इस योजना के साथ बच्चों को टैली और कंप्यूटर बेसिक की जानकारी दी जाएगी। साथ ही साथ कोर्स कंप्लीट होने के बाद बच्चों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है जो 31 मार्च तक चालू रहेगी। रजिस्ट्रेशन कराने वाले पहले 50 बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी।