पहली बार गर्भवती तक योजना का शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाना है उद्देश्य
Young Writer, चंदौली। जिले में 21 मार्च से मातृ वंदना सप्ताह मनाया जा रहा है। जो रविवार को समाप्त हो जाएगा। इस दौरान आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लाभार्थियों का पंजीकरण कर रहीं हैं। यह जानकारी देते हुए सीएमओ डा. वाईके राय ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु-दर में कमी लाने के उद्देश्य से सरकार की ओर से विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इसी क्रम में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को तीन किस्तों में पांच हजार रुपए सीधे उनके बैंक खाते में भेजे जाते हैं। इस योजना का उद्देश्य शत-प्रतिशत लाभ पहली बार गर्भवती को दिलाने के लिए मातृ वंदना सप्ताह मनाया जा रहा है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है।
नोडल अधिकारी व एसीएमओ डा. हेमन्त कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पहली बार गर्भवती हुई महिलाओं का पंजीकरण किया जा रहा है। सप्ताह के पहले दिन 135 नवीन लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके अन्तर्गत प्रथम बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को उचित खान-पान एवं पोषण हेतु 5 हजार रुपये की धनराशि तीन किश्तों में दी जाती है। बताया कि शासन के निर्देश पर आगामी 27 मार्च मातृ वंदना सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान नवीन लाभार्थियों का पंजीकरण और बैकलॉग निस्तारण किया जाएगा। प्रिया सिंह ने बताया कि योजना के प्रारंभ से 2017 अब तक शासन द्वारा जनपद को आवंटित लक्ष्य 54522 के सापेक्ष 49636 गर्भवती को योजना से लाभान्वित किया जा चुका हैद्य जिसके तहत 18 करोड़ 4 लाख 40 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से भेज गया है, जो कि लक्ष्य का 91 प्रतिशत उपलब्धि है। इस वर्ष 2021 से अब तक जनपद को आवंटित लक्ष्य 10380 के सापेक्ष 8788 गर्भवती व धात्री माताओं को योजना का लाभ दिया जा चुका है। जिसके तहत 2 करोड़ 56 लाख सतहत्तर हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से भेज गया है, जो कि लक्ष्य का 85 प्रतिशत है। इस अभियान के दौरान पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं का ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण कराया जाएगा।