6.6 C
New York
Tuesday, February 4, 2025

Buy now

चकिया में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में मनाया गया स्थापना दिवस

- Advertisement -

Young Writer, चकिया। क्षेत्र के सोनहुल गांव स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर परिसर में शनिवार को स्थापना दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने परेड किया और डीआईजी सीआरपीएफ ने परेड की सलामी ली।
इस अवसर पर सीआरपीएफ के उपमहानिरीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल का ध्येय है कि वह संविधान को सर्वाेपरि बनाये रखते हुए, प्रभावशाली एवं दक्षतापूर्ण तरीके से विधि-व्यवस्था, लोक व्यवस्था एवं आन्तरिक सुरक्षा को कायम रखने में सरकार को समर्थ बनाये, ताकि राष्ट्रीय-अखण्डता अक्षुण्ण बनी रहे और सामाजिक-सौहार्द तथा विकास का मार्ग प्रशस्त हो। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने सीआरपीएफ के जवानों और उनके परिजनों को होली की शुभकामनाएं दी। सीआरपीएफ के जवानों ने सम्मान में पुलिस उपमहानिरीक्षक को सलामी दी। इस दौरान कमांडेंट राम लखन राम, डिप्टी कमांडेंट अनिल शुक्ला, असिस्टेंट कमांडेंट जय सिंह राजपुरोहित सहित तमाम सीआरपीएफ के जवान मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights