Young Writer, चंदौली। पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय चिकित्सालय के पास 12 मई निःशुल्क मानसिक चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कैम्प शाक्या मेडिकल स्टोर की ओर से आयोजित है, जिसमें मानसिक एवं मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डा. पूजा पल्लवी मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श व दवाएं देंगी। इससे मानसिक रोग से परेशान मरीजों को निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त होगा।
यह जानकारी देते हुए आयोजक संतोष कुमार ने बताया कि मानसिक चिकित्सा कैम्प में मरीजों की मानसिक चिकित्सा संबंधित सलाह डा. पूजा पल्लवी द्वारा दी जाएगी। बताया कि यदि किसी को चक्कर आना, बार-बार बेहोश होना। दांतों का जुड़ना, बार-बार सांस फूलना। उलझन, घबराहट और बेचैनी। सिर दर्द, बदन दर्द, माइग्रेन। मन की उदासी। नकरात्मक विचार, आत्महत्या का विचार करना, मिर्गी व झटका आना। भूलने की समस्या, याददाश्त में कमी, नींद संबंधी समस्याएं, हाथ-पैर में सुन्नपन। नसों में कमजोरी, शक-शंका करना, कानों में आवाज आना। अकेले में बैठे-बैइे बात करना और हंसना, बेवजह उत्तेजित होना। एक ही काम बार-बार करना, बच्चों में चिड़चिड़ापन, अकेले रहना, अधिक गुस्सा आना। बच्चों का पढ़ाई में मन न लगना आदि समस्याएं होने पर मरीज 12 मार्च को शाक्या मेडिकल स्टोर पर आयोजित मानसिक चिकित्सा कैम्प में चिकित्सकीय लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उक्त कैम्प सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगा। उक्त कैम्प के आयोजन के पीछे मंशा यह है कि गरीब वर्ग के उन तमाम मानसिक रोगियों व उनके परिजनों को राहत दी जाय, जो पैसे के अभाव में अपना व अपने परिवार के सदस्यों का बेहतर दवा-ईलाज करा पाने में असमर्थ हैं।