लल्लन आर तिवारी कालेज में स्मार्ट फोन पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिले
Young Writer, चहनियां। क्षेत्र के महुअर कला स्थित पंडित लल्लन आर तिवारी महाविद्यालय व बीएड कॉलेज में सोमवार को संस्था के संस्थापक चेयरमैन पंडित लल्लन आर तिवारी ने स्मार्ट फोन का वितरण किया। स्मार्ट फोन पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में बीएड के 85 और बीए अन्तिम वर्ष के 46 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया गया।
पंडित लल्लन आर तिवारी महाविद्यालय व बीएड कॉलेज महुअरकला बलुआ में सोमवार को संस्थान के संस्थापक चेयरमैन लल्लन आर तिवारी के हाथों से बीएड व बीए अन्तिम वर्ष के 131 छात्र छात्राओं स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। इसकी शुरुआत संस्थापक ने सर्वप्रथम पुज्य गणेश व मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व धूप दीप प्रज्जवलित करके किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन की मंशा और योजना स्पष्ट है। शासन हर स्तर पर छात्र छात्राओं अभिभावकों के साथ खड़ा रहकर उनके शिक्षा स्तर में सुधार के साथ ही उनकी आर्थिक मदद भी कर रहा है। शुल्क प्रतिपूर्ति और छात्रवृत्ति योजना भी छात्रों व अभिभावक के लिए संजीवनी के समान है जहां आर्थिक रूप से कमजोर छात्र भी अपनी पढ़ाई जारी रख सकते है। कहा कि यह जो स्मार्ट फोन आज आपके हाथ में है यह आज के डिजिटल युग में आज की मांग है। यदि छात्र छात्रा इसका दुरुपयोग न करें तो यह उनकी पढाई लिखाई में एक सुखद अध्याय साबित होगा। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा और नीति के अनुसार हम सबको सार्थक और सकारात्मक पहल करते हुए इसका सदुपयोग करते हुए लाभ उठाने का प्रयास करना चाहिए। इस दौरान स्मार्ट फोन पाये छात्र छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान के साथ सन्तोष के भाव स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रहे थे।