चंदौली में आठ बजे अदा की जाएगी ईद-उल-फित्र की नमाज
Young Writer, चंदौली। इबादत, बरकत व मगफिरत को अपने आप में समेटे माह-ए-रमजान विदा हो रहा है। इस कड़ी में शुक्रवार को अलवेदा की नमाज जनपद में शांति-सद्भाव व पूरी अकीदत के साथ अदा की गयी। दो वर्ष कोविड संक्रमण काल को झेल चुके आम-आवाम ने अपने पास-पड़ोस के मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा की। इस दौरान जहां ईद-उल-फित्र त्यौहार को लेकर में खुशियां व उत्साह दिखा, वहीं माह-ए-रमजान के विदा होने का कसक भी नजर आया। अलवेदा को लेकर सुबह से ही मुस्लिम इलाकों में तैयारियां देखने को मिली। लोग घरों के साथ-साथ मस्जिदों की साफ-सफाई करने में जुटे रहे।
इस क्रम में चंदौली जिला मुख्यालय स्थित जामा एवं शाही मस्जिद पर अलवेदा का नमाज अदा की गयी। इस दौरान नमाज अदा करने के भारी संख्या में मुस्लिम बंधु मस्जिदों में जमा हुए। दो वर्ष कोविड-19 संक्रमण काल में बंदिशों के कारण घरों के अंदर नमाज अदा करने वाले मुस्लिम बंधुओं को अबकी बार मस्जिदों में नमाज अदा करने का मौका मिला, जिसे लेकर मुस्लिम बंधुओं में उत्साह व खुशी देखने को मिली। इस दौरान शाही मस्जिद में तकरीर करते हुए मौलाना इलियास ने कहा कि ईद की नमाज से पहले फितरे की पैसा हर हाल में अदा कर दें, क्योंकि फितरा का पैसा अदा किए बिना आपके रोजे कबूल नहीं होंगे। बताया कि अबकी बार चंदौली ईदगाह में ईद की नमाज सुबह आठ बजे अदा की जाएगी। लिहाजा सभी मुस्लिम बंधु तय समय से पहले ईदगाह में उपस्थित होकर ईद की नमाज को अदा करें। इसके बाद पुलिस सुरक्षा के बीच अलवेदा की नमाज अदा कर मुस्लिम बंधुओं अमन-चैन के लिए दुआ की। इसी तरह चंदौली जनपद के शहरी, कस्बाई व ग्रामीण इलाकों में अलवेदा की नमाज पूरी अकीदत के साथ अदा की गयी। इस दौरान मुस्लिम इलाकों में अलवेदा को लेकर रौनक देखने को मिला। लोग नए लिबास में अपने हमउम्र साथियों, परिवार के लोगों के साथ मस्जिद पहुंचे और अलवेदा की नमाज अदा की।
