34.6 C
Chandauli
Sunday, July 6, 2025

Buy now

नामांकन व बच्चों की उपस्थिति पर ध्यान दें शिक्षक

- Advertisement -

शैक्षिक महासंघ ने बीईओ का बीआरसी पर किया स्वागत

Young Writer, धानापुर। स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री इम्तियाज खान के नेतृत्व में नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह का संघ के पदाधिकारियों ने माला पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि सरकार के आदेशों का विद्यालय में 100 प्रतिशत पालन किया जाये तथा शिक्षा के गुणवत्ता को हम सभी लोग मिलकर बेहतर बनाएं। उन्होंने विद्यालय में नामांकन तथा बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को संगठन के माध्यम से या स्वयं मिलाकर मुझे अवगत कराएं जिसका निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री इम्तियाज खान ने कहा कि हम सभी लोग आप के साथ समन्वय स्थापित कर सरकार के आदेशों का पालन किया जाएगा तथा आप से भी शिक्षक समस्याओं का समय से निस्तारण करने की अपेक्षा है। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश सिंह, नूर अख्तर अली, विजय बहादुर सिंह, घनश्याम सिंह, बृजेश सिंह, ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी, ज्ञान प्रकाश सिंह,नत्थू यादव,मनीष पांडेय,शमशेर बहादुर सिंह शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
चकिया। ब्लॉक संसाधन केंद्र सभागार में बुधवार को नवागत बीईओ सुरेंद्र प्रताप सहाय का शिक्षकों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान शिक्षकों को संबोधित करते हुए बीईओ ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सभी योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सबका साथ आवश्यक है। इस अवसर पर महेंद्र प्रताप सिंह, राजेश पटेल, उत्तर प्रदेशीय कैलाश प्रसाद, इमरान अली, विवेक सिंह, नरेंद्र प्रताप सिंह, मोहम्मद आरिफ, रामाज्ञा सिंह, अशोक कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
नौगढ़। नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज ने बुद्धवार को ब्लाक संसाधन केन्द्र पहुंच कर कार्यभार ग्रहण किया। तत्पश्चात अधीनस्थों संग आयोजित बैठक में बताया कि जनपद के पिछड़े हुए वनांचल क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर किए जाने का प्रयास जारी होगा। इस मौके पर महेन्द्र देव पांडेय रमाकांत यादव जयप्रकाश मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights