Young Writer, नौगढ़। स्थानीय सामुदायिक अस्पताल जाते समय बीच रास्ते में प्रसव पीड़िता महिला ने एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के उपरांत एंबुलेंस कर्मियों द्वारा महिला को अस्पताल लाया गया, जहां जच्चा व बच्चा के स्वास्थ्य का परीक्षण किया और दोनों को स्वस्थ बताया।
बताते हैं कि मझगाई निवासी रजिंदर की पत्नी चांदनी को प्रसव पीड़ा प्रारंभ हुआ, जिसे देख परिजनों ने तत्काल एंबुलेंस को फोन करके बुलाया घर से लेकर नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रहे थे कि अचानक रास्ते में तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। यह देख आनन-फानन में तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस कर्मियों ने एंबुलेंस में मौजूद उपकरण की सहायता से बाघीं गांव के समीप रोककर सुरक्षित प्रसव करा दिया वहीं क्षेत्र में एंबुलेंस कर्मी पायलट सर्वेश कुमार तथा ईएमटी लवकुश कुमार के सराहनीय कार्य की चर्चा हो रही है। प्रसव के तत्पश्चात एंबुलेंस कर्मियों ने जच्चा बच्चा को नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि दोनों सुरक्षित हैं।