Young Writer, नौगढ़। यूपी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों का सम्मान समारोह मंगलवार को राजकीय इंटर कालेज परिसर में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी आलोक कुमार व विशिष्ट अतिथि रमेश बाबू शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक तथा गुरू प्रसाद यादव ग्राम प्रधान ने संयुक्त रूप से क्षेत्र के आधा दर्जन प्रतिभावान बच्चों को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सबसे पिछड़े हुए तहसील क्षेत्र का एकमात्र राजकीय इंटर कालेज में अध्ययनरत शिक्षणार्थी कड़ी मेहनत व लगन से ही यह उपलब्धि हासिल कर सके हैं। विकसित क्षेत्रों के अनुरूप यहां पर शिक्षा के लिए समुचित संसाधन मुहैया नहीं होने के बावजूद भी दूर दराज के गांवों मे रहने वाले मध्यमवर्गीय या गरीब परिवार से ताल्लुकात रखने वाले परिक्षार्थियों ने यू पी बोर्ड परिक्षा मे 92.60 प्रतिशत तक प्राप्तांक हासिल किया है। जो कि यहां के लिए बड़ी उपलब्धि है। शाखा प्रबंधक रमेश बाबू ने बताया कि परिश्रम वह सुनहरी चाभी है जो सफलता के द्वार खोलती है। कहा कि बार बार किया जाने वाला अभ्यास बड़ी से बड़ी मुश्किलों को आसान कर देता है। बच्चे मन लगाकर के पढें निश्चय ही उन्हें लक्ष्य की प्राप्ति होगी।शिक्षा को न कोई छीन सकता है और न ही बांट सकता, जिससे जीवन जीने की कला व अधिकार एवं कर्तब्यों का बोध होता है। ग्राम प्रधान गुरुप्रसाद यादव ने बताया कि यहां के जंगलों पहाड़ो के बीच बसे गांव बस्तियों के रहनुमा शिक्षणार्थी अपनी कड़ी मेहनत व लगन से 30 किलोमीटर तक की यात्रा पैदल या सायकिल से करते हुए कर्मनाशा नदी को नाव से पारकर कठिन परिस्थितियों का सामना कर विद्मालय मे विषयवार अध्यापकों की नियुक्ति नहीं होने व कोचिंग संस्थानों का भी नाकाफी प्रबंध के बावजूद भी यहां के प्रतिभावान उपलब्धि हासिल करने की ओर अग्रसर हैं। प्रधानाचार्य आलोक कुमार ने बताया कि हाईस्कूल परिक्षा मे शचि सिंह पुत्री कुंवर सिंह ने 90.5 प्रतिशत व सतीष कुमार पुत्र लालता प्रसाद ने 90.6 प्रतिशत तथा इण्टरमीडिएट विज्ञान वर्ग में दिब्यांशी पुत्री अनिल कुमार ने 87.6 प्रतिशत आदर्श पुत्र प्रमोद कुमार ने 78.2 प्रतिशत एवं इण्टरमीडिएट कला वर्ग में सोनम पुत्री जगनरायन व राकेश पुत्र राममूरत ने उच्च प्राप्तांक हासिल किया है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।