Young Writer, नौगढ़। काशी वन्य जीव प्रभाग के जंगलो में लगी आग से वन संपदा को हो रही है बहुत काफी क्षति। जिसे देख भी वन विभाग मूकदर्शक बना हुआ है।
बताया जाता है कि चन्द्रप्रभा मझगाई जयमोहनी व नौगढ़ वन रेंज में आए दिन हो रही आगलगी की घटनाओं से छोटे-छोटे पौधों के साथ ही बड़े बड़े कीमती पेड़ भी जल जा रहे हैं। वहीं झाड़ झंखाड़ मे मौजूद वन्य जीवों का आशियाना तो नष्ट हो ही रहा है साथ ही जंतुओं व कीट पतंगे आग की लपटों से झूलसकर असमय ही दम तोड़ दे रहे हैं। जानकारो की माने तो अपनी कलई खुलने के भय से वनविभाग आगलगी की घटनाओं से बेफिक्र सा बना रह रहा है। क्योंकि प्लांटेशन मे कराए गए पौधरोपण का कार्य मौके पर यथावोचित नहीं है और कागजों में सफलता प्रतिशत मानक के अनुरूप इंगित कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जाती है, जिससे वनाधिकारी को जांच पड़ताल में यह बतलाकर उच्चाधिकारियो से पीठ थपथवाने में काफी सहुलियत की अनुभूति करेगा कि आगलगी मे पेड़ पौधे झूलस कर नष्ट हो गए।