Young Writer, चंदौली। प्रेम प्रपंच का मामला चंदौली कोतवाली आया तो इस प्रकरण में पुलिस ने अनोखी पहल की। पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों के साथ ही युवक व युवती को थाने पर बुलाया। बातचीत से पूरे प्रकरण की वस्तुस्थिति को जाना। इसके बाद युवक व युवती संग राय शुमारी भी की। पुलिस ने प्रेमी-प्रेेमिका में बाधक बन रहे परिजनों को समझा-बुझाया तो वे दोनों को दाम्पत्य जीवन में बांधने को तैयार हुए। ऐसे में पुलिस ने बिना किसी विलंब के ही थाने के मंदिर में प्रेमी-प्रेमिका की शादी कराई और उन्हें खुशहाल जीवन के लिए आशीर्वाद एवं उपहार भेंट कर विदा किया। पुलिस की इस भूमिका की स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की।
बताते हैं कि कटसिल गांव निवासी काजल को धीना थाना क्षेत्र के डिग्घी गांव निवासी छोटू से प्रेम है। घरवालों को इस बात की भनक लग गई तो लड़की के परिजन किसी तरह शादी के लिए तैयार हो गए, लेकिन युवक के परिवार वाले इस शादी के पक्ष में नहीं थे। ऐसे में एक पक्ष शादी इस प्रकरण को लेकर चंदौली कोतवाली पहुंच गया। इसके बाद कोतवाली में पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शादी कराई। कोतवाली परिसर में स्थित मंदिर में युवक और युवती ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और मौजूद लोगों का आशीर्वाद लिया। पुलिसकर्मियों को दोनों को उपहार देकर विदा किया।