चिकित्सकों ने बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए दिया परामर्श
Young Writer, चंदौली। समेकित शिक्षा के अंतर्गत विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के लिए शुक्रवार को मुख्यालय स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम में मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया। इस दौरान डा. नितेश कुमार की टीम ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसे लेकर बच्चों के अभिभावकों में सुबह ही स्वास्थ्य शिविर में बच्चों के साथ मौजूद रहे, जहां बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया। साथ ही चिकित्सको के परामर्श व सुझाव को गंभीरतापूर्वक सुना।
विदित हो कि शिक्षा विभाग की ओर से जनपद में बच्चों के मानसिक विकास व शारीरिक विकास की जानकारी के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को मुख्यालय स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला अस्पताल के मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. नितेश कुमार के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया और अभिभावकों को उनकी देखभाल के लिए विशेष जानकारी दी। कहा कि कैंप के माध्यम से बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास की जांच की जा रही है ताकि जो भी कमियां हो उसको समय से पहले दूर कर लिया जाए। बच्चों के परिजनों ने पहुंचकर लाइन लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया और चिकित्सक की सलाह ली।