6.6 C
New York
Tuesday, February 4, 2025

Buy now

भिखारीपुर के सिवान में लगी आग, 50 बीघा गेहूं की फसल खाक

- Advertisement -

मौके पर पहुंचे दिलीप सोनकर, 24 घंटे में मुआवजा देने की मांग

Young Writer, चंदौली। क्षेत्र के भीखारीपुर गांव के सिवान में रविवार को अचानक आग लग गई। अगलगी की इस घटना में गेहूं की खड़ी फसल जल उठी। खेतों में आग की तेज लपट उठता देख किसान आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। इस दरम्यान घंटों कड़ी मशक्कत करने के बाद किसानों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 50 बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी। वहीं आग बुझने के काफी देर बाद दमकल की गाड़ी मौके पर आई, लेकिन वो खेतों में धस गई। जानकारी के बाद जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रशासनिक अमले को सूचना देकर मौके पर बुलाया और पीड़ित किसानों को हुए नुकसान का मूल्यांकन कराकर 24 घंटे के अंदर मुआवजा राशि का चेक दिए जाने की आवश्यकता जताई।

क्षेत्र के भिखारीपुर गांव के सिवान में आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिग्रेड टीम को दी, लेकिन काफी देर के बाद भी टीम मौके पर नहीं पहुंची। हालांकि बाद में कोतवाल शेषधर पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए किसान व ग्रामीण बेबस व लाचार नजर आए। हवा का रुख शांत होने के बाद लोगों ने किसी प्रकार निजी संसाधनों के सहारे आग पर काबू पाया। वहीं डेढ़ घंटे के बाद फायर ब्रिग्रेड की तीन गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पाने के लिए सड़क से खेत में उतरने के दौरान एक गाड़ी मिट्टी में धंस गई, जिसके बाद पीड़ित किसानों और पुलिस कर्मियों ने वाहन को धक्का देकर किसी प्रकार बाहर निकाला। पीड़ित किसान ओमप्रकाश मौर्य ने बताया ने बताया कि अगलगी के चलते भिखारीपुर, हरिपुर, मिश्रपुरा के किसानों के 50 बीघा से अधिक फसल जलकर खाक हो गई है। आरोप लगाया कि सूचना के देने के डेढ़ घंटे बाद तत्काल बाद फायर ब्रिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। यदि समय रहते फायर बिग्रेड की टीम पहुंच गई होती तो काफी हदतक किसानों को नुकसान का सामना नहीं करना पड़ताख् लेकिन डेढ़ घण्टे बाद तब पहुँची किसानों ने खुद ही आग पर काबू पा लिया। लोगों ने अफसरों से तत्काल प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights