6.5 C
New York
Tuesday, February 4, 2025

Buy now

यूपी बोर्ड परीक्षा मे कन्नड़ विषय का एकल विद्यार्थी गैरहाजिर

- Advertisement -

शनिवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 752 परीक्षार्थी गैरहाजिर

Young Writer, चंदौली। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा गतिमान है। इस क्रम में शनिवार को भी कड़ी बंदोबस्त के बीच पंजीकृत 9092 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 8340 ने परीक्षा दी। वहीं 752 परीक्षार्थी परीक्षा से दूरी बनाए रखे। नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ परीक्षा कराने के लिए जोनल, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट भ्रमणशील रहे और परीक्षा केंद्रों पर अपनी पैनी नजर बनाए रखा। इसके साथ ही डीआईओएस नेतृत्व में सचल दस्ता टीम लगातार चक्रमण किया।
विदित हो कि शनिवार को सुबह प्रथम पाली में हाईस्कूल के गृहविज्ञान विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा में कुल 8422 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 7729 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 693 परीक्षार्थी अनुपस्थित मिले। इसके अलावा उर्दू विषय में पंजीकृत 240 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 208 ने परीक्षा दी। वहीं 32 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। द्वितीय पाली की इंटरमीडिएट लेखाशास्त्र की परीक्षा में पंजीकृत 430 के सापेक्ष 403 परीक्षार्थी शामिल हुए और 27 अनुपस्थित पाए गए। इसके अतिरिक्त जिले में कन्नड़ विषय में पंजीकृत एक परीक्षार्थी पंजीकृत था। वह भी अनुपस्थित पाया गया। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वायस रिकार्ड के जरिए नजर रखी गई। जोनल, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट निगाह बनाए रखे। साथ ही डीआईओएस डा. वीपी सिंह के नेतृत्व में सचल दस्ता टीम लगातार चक्रमण करती रही। वहीं महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में बने कंट्रोल रूम में परीक्षा केंद्रों से सूचनाओं को संकलित करके शासन तक पहुंचाने में कर्मी सक्रिय रहे। कंट्रोल रूम प्रभारी बृजेश कुमार मिश्र सहित अन्य कर्मियों लगे रहे। ने कंट्रोल रूम में 30-30 परीक्षा केंद्रों से सूचनाओं को प्राप्त करने के लिए दो-दो प्रभारियों को नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights