चंदौली कोतवाली पुलिस ने इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक समेत आला अफसरों पर दर्ज किया मुकदमा
Young Writer, चंदौली। जिले के जिला मुख्यालय स्थित इंडियन बैंक के पीड़ित लॉकरधरियो के धरने को देखकर मौके पर पहुंचे सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने की धरने को समर्थन दिया। वही हक की लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया।कहा कि जब तक पीड़ितों की हक नहीं दिया जाएगा। तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी।
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका द्वारा लॉकरधारियों द्वारा किए जा रहे धरना को देखकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने लॉकरधारियों के साथ धरना पर बैठकर उनकी बातों को जाना। इसके बाद उन्होंने लाकरधारियों हक की लड़ाई लड़ने की बात कही है। कहा कि इस मामले को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गंभीरता से लिया है और यह मामला सदन में भी उठाया जाएगा। उन्होंने सरकार से भी अपील किया कि लाकरधारियों का हक दिलाने का के लिए आगे आएं। इस दौरान रचना सिंह, अलका तिवारी, सुमन तिवारी, रिंकू कुमारी, मीना गुप्ता, अमित गुप्ता, अश्वनी सिंह, दिनेश सिंह रमाकांत सिंह, सीमा सिंह, राखी सिंह, रेखा सिंह, विजय तिवारी, विजय प्रताप सिंह, कीर्ति सिंह, सहित तमाम लाकरधारी उपस्थित थे।
दूसरी ओर सदर कोतवाली पुलिस ने बैंक प्रबंधन के आला अफसरों पर मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही मुकम्मल की है। मुकदमा दर्ज होने के बाद उप निरीक्षक अरविंद यादव ने एफआईआर की कॉपी लाकर धारियों को सौंपी है। चंदौली कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बैंक के शीर्ष प्रबंधन के खिलाफ धारा 406 के तहत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया और इस मामले में चंदौली कोतवाली में महाप्रबंधक, सीईओ, जोनल मैनेजर, स्थानीय शाखा प्रबंधक और क्षेत्रीय सिक्योरिटी अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।