Young Writer, चहनियां। योगी सरकार द्वारा शत-प्रतिशत बच्चों को स्कूल में दाखिला कराये जाने के संकल्प और निर्देश के बाद शिक्षक गांव-गांव, घर-घर में जाकर ग्रामीणों से उनके बच्चों स्कूल में दाखिला कराने के लिए जागरूक व प्रेरित कर रहे हैं। इसके साथ ही बच्चों की उम्र व पढ़ाई-लिखाई को लेकर भी जानकारी जमा की जा रही है। ग्रामीणों से बच्चों को स्कूल भेजने और उनके नामांकन कराये जाने को लेकर प्रेरित कर रहे है। शिक्षकों को गांव व अपने घरों में पाकर ग्रामीणों में भी उत्सुकता देखने को मिल रही है।
एक भी बच्चा छुटा तो हमारा शिक्षा का संकल्प टूटा के स्लोगन के साथ सरकार ने सबको शिक्षित करने के लिए स्कूल में बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन के लिए संकल्प व्यक्त करते हुए फरमान जारी कर दिया है। शासन के निर्देशानुसार बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक स्कूल के बाद गांव गांव जाकर हर घर घर में ग्रामीणों से मिलकर उनकी आयु और स्कूल जाने की स्थिति की जानकारी लेकर स्कूल आने और नामांकन कराने का निवेदन कर रहे है। इसी क्रम में कम्पोजिट विद्यालय बछौली के शिक्षक भी जमुरना, बछौली, केशवपुर व सलेमपुर गांव में जाकर गृह सर्वे करके लोगों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जागरूक कर रहे है। इस सम्बन्ध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामविलास प्रसाद ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग ने 20 प्रतिशत अधिक नामांकन का लक्ष्य निर्धारित करते हुए गृह सर्वे का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे कम्पोजिट विद्यालय बछौली में कक्षा 1 से 8 तक 323 बच्चे नामांकित है जिसे 20 प्रतिशत वृद्धि के साथ 358 का लक्ष्य पूरा करना है। इसीलिए विद्यालय के शिक्षक अखिलेश त्रिपाठी, प्रवीण त्रिपाठी, सुदर्शन प्रसाद, बबीता कुशवाहा, सुषमा पाल, अमृतलाल और विजय बहादुर गांवों में घर-घर जाकर छात्र-छात्राओं का आंकड़ा एकत्रित कर रहे है और अभिभावकों से उन्हे स्कूल भेजने के लिए प्रेरित कर रहे है।