Young Writer, चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवार ने गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में धर्म गुरुओं एवं संभ्रांत नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक की। इस दौरान शासन के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। साथ ही आगामी त्यौहारों को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपील की।
इस दौरान डीएम संजीव सिंह ने उच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में धर्म स्थलों पर लगे बिना अनुमति के लाउडस्पीकरों को हटाने एवं अनुमति प्राप्त की ध्वनि निर्धारित तीव्रता में करने व उनकी आवाज परिसर में रखने की अपील की गई। आगामी त्यौहारों अक्षय तृतीया व ईद पर सभी से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ शांति, सौहार्दपूर्वक मिलजुलकर आपसी भाईचारे के साथ मनाने का आह्वान किया। इसके साथ ही तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सावधानीपूर्वक एवं जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मनाने त्यौहारों की खुशियां एक-दूसरे से साझा करने की आवश्यकताओं पर बल दिया। कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक व अपुष्ट सूचनाओं एवं किसी व्यक्ति अथवा धर्म के विरुद्ध किसी प्रकार का पोस्ट को प्रसारित ना करें। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया गया कि ऐसा करने वाले के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। शांति समिति की गोष्ठी में उपस्थित हुए समस्त धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत नागरिकों द्वारा त्योहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण मनाने व पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।