12 मई को सुबह दस बजे से तीन बजे तक होगा नामांकन
Young Writer, सकलडीहा। लिंगदोह कमेटी के अनुसार सकलडीहा पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव अधिकारी डा. शमीम राइन द्वारा अधिसूचना जारी कर दिया गया है। 12 मई को सुबह दस बजे से तीन बजे तक अध्यापक कक्ष में नामांकन की प्रक्रिया किया जायेगा। 13 मई को नामांकन पत्रों की जांच व 21 मई को छात्र संघ का चुनाव कराया जायेगा। इसको लेकर महाविद्यालय प्रशासन और चुनाव अधिकारी द्वारा तैयारी शुरू करा दिया गया है।
सकलडीहा पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव अधिकारी डा. शमीम राईन व सहायक चुनाव अधिकारी डा. यज्ञनाथ पांडेय, श्यामलाल यादव, जितेन्द्र यादव, डा. इन्द्रजीत सिंह व पर्वेक्षक अखिलेश पांडेय व कविन्द्रनाथ की संयुक्त बैठक हुई। बैठक के बाद छात्र संघ चुनाव को लेकर तिथिवार अधिसूचना जारी किया गया। जिसमें 12 मई को सुबह दस से तीन बजे तक नामांकन के बाद सूची चस्पा किया जायेगा। 13 मई को नामांकन पत्रों की जांच व प्रत्याशियों की सूची चस्पा किया जायेगा। 14 मई को नाम वापसी और 21 मई को सुबह 9 बजे से 2 बजे तक मतदान होगा। ढ़ाई बजे से मतगणना और चुनाव परिणाम की घोषणा किया जायेगा। इस दौरान कोतवाल विनोद मिश्रा महाविद्यालय पहुंचकर नामांकन को लेकर जानकारी लिया। इस मौके पर प्राचार्य डा. प्रदीप कुमार पांडेय, डा. दयानिधि सिंह यादव, डा. महेन्द्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
इनसेट—
छात्र संघ चुनावः अध्यक्ष पद के लिए छह ने किया नामांकन
डीडीयू नगर। नगर के लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए मंगलवार को विभिन्न पदों के लिए 20 दावेदारों ने आनलाइन नामांकन किया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए छह, उपाध्यक्ष पर दो, महामंत्री पद पर तीन, पुस्तकालय मंत्री दो, कला संकाय प्रतिनिधि पर पांच, वाणिज्य पद पर एक एवं शिक्षा संकाय प्रतिनिधि पद पर एक दावेदार ने नामांकन किया। चुनाव अधिकारी डा. राजीव कुमार ने बताया कि आनलाइन नामांकन फार्म व प्रमाण पत्रों की मूलप्रति महाविद्यालय में 11 मई को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक जमा करना है। 11 मई को ही नामांकन पत्रों की जॉच व वैध व अवैध प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन अपराह 6 बजे तक किया जायेगा।