Young Writer, शहाबगंज। एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा ने बुधवार को सोबंधा वनबासी बस्ती में पहुंचकर खाद्यान्न व बर्तन का वितरण किया। वहीं समाजसेवी उपेन्द्र मिश्र ने पका पकाया भोजन वितरित कर भूखे बनवासियों को राहत पहुंचायी। इस दौरान एसडीएम ने सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही।
विदित हो कि सोबंधा वनबासी बस्ती में आगजनी के कारण 16 परिवारों का रिहायशी कच्चा मकान जलकर खाक हो गया। जिसके कारण पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। अगलगी की घटना के बाद घटनास्थल का जिलाधिकारी ने मौका मुआयना कर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया था। जहां ठेकहां प्रधान सजाऊद्दीन बस्ती के लोगों को तिरपाल, बाल्टी, लोटा की व्यवस्था की। वहीं समाजसेवी उपेन्द्र मिश्र ने भोजन कराने का वीणा उठाया। बुधवार को एसडीएम पीपी मीणा ने सभी परिवारों को खाद्यान्न व वर्तन प्रदान किया, जिससे भोजन की व्यवस्था सुचारू रुप से हो सके। इस दौरान प्रधान गुलफाम अहमद, सचिव संदीप सिंह उपस्थित रहे।