Young Writer, सकलडीहा। उपजा ईकाई सकलडीहा की ओर से मंगलवार की रात अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रेम प्रकाश मीणा आईएएस (ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चकिया) व विशिष्ट अतिथि सीओ सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह, खंडवारी देवी महाविद्यालय के प्रबंधक बाबू राजेंद्र सिंह के द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। हास्य कवियों में पटना से आए शंकर कैमुरी ने संचालक का कार्य किया।

उपस्थित श्रोतागणों को अपनी कविताओं से गदगद करने में लखनऊ से आए श्यामल मजूमदार मिर्जापुर की पूनम श्रीवास्तव प्रतापगढ़ के दिनेश सिंह बाराबंकी के विजय शुक्ला वाराणसी के चकाचौंध ज्ञान पुरी व चंदौली के सुरेश अकेला ने मंच पर समा बांध दी। शुरुआत पूनम श्रीवास्तव कवित्री के द्वारा मां सरस्वती की आराधना से हुआ। सकलडीहा पीजी कॉलेज के हिंदी के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ संत कुमार त्रिपाठी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर मंच की शोभा को और भी गरिमामई बना दिया। उन्होंने कहा कि कविता सदैव वर्तमान को ही दर्शाती है। वही कवियों ने अपने कविता के माध्यम से समाज के भ्रष्टाचारियों देश के गद्दारों कि जहां खिंचाई की वही देश के कर्णधार युवाओं को देश के प्रति प्रेम और सौहार्द के गीत गाए। अंत में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने कहा कि जीवन के लिये हसना जरूरी है। इसके लिये काव्य और कविता का जीवन शैली में उतारना होगा। अंत में सभी अतिथियों को उपजा की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष संतोष यादव, जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, महामंत्री गौरव श्रीवास्तव, अध्यक्ष सोनू पटेल, आशीष विद्यार्थी, बीडीओ अरूण पांडेय, एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह, भाजपा के नेता सूर्यमुनि तिवारी, विजय गुप्ता, आजाद, डॉ अभय वर्मा, भाजपा नेता अमित सिंह, रमेश राम, कृष्णा सोनी उपस्थित थे।
