31.2 C
Chandauli
Wednesday, August 20, 2025

Buy now

हादसाः नौगढ़ में मिट्टी का टीला ढहा, मलबे में दबकर मजदूर की मौत

- Advertisement -

घटना में घायल दो श्रमिकों का अस्पताल में चल रहा ईलाज

Young Writer, नौगढ़। थाना क्षेत्र के अमदहां चरनपुर गांव के सीवान मे ब्लास्ट कूप खुदाई के दौरान मंगलवार को सायंकाल मिट्टी का टीला ढह जाने से 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनका ईलाज के लिए ठेकेदार ने एक निजी चिकित्सालय मे भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने शिवकुमार 16 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बुधवार को घर पर शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। वहीं घनश्याम 50 व अशोक 45 वर्ष सभी निवासी ग्राम अमदहां चरनपुर का ईलाज जारी है। सूचना के आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही कर पोष्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
बताया जाता है कि ब्लास्ट कूप योजनान्तर्गत लघु सिंचाई विभाग से चट्टानी क्षेत्र में ब्लास्ट कूप की खुदाई का कार्य जोरों पर कराया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार की ब्याप्त मनमानी से निर्धारित नियमों का पालन एक दम नहीं किया जाता है। मृतक शिवकुमार के पिता धर्मेंद्र निवासी ग्राम अमदहां चरनपुर ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि करीब 25 फीट गहराई तक खुदे ब्लास्ट कूप की मिट्टी हाईड्रा मशीन से निकाले जाने के दौरान श्रमिक शिवकुमार घनश्याम व अशोक कुआं मे नीचे कार्य कर रहे थे। उसी समय अचानक मिट्टी का टीला भरभराकर गिर गया, जिसमें सभी मजदूर दब गए। आनन-फानन में हाईडा् मशीन के सहयोग से मिट्टी हटाकर सभी श्रमिकों को बाहर निकाल कर निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने शिवकुमार को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति ने बताया कि तहरीर के आधार पर कूप खनन कार्य की देख-रेख करने वाला राजकुमार पुत्र इन्द्रजीत निवासी ग्राम अमदहां चरनपुर थाना नौगढ़ व संबंधित ठेकेदार नाम पता अज्ञात के विरुद्ध धारा 304ए के तहत मुकदमा दर्ज कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights