आकस्मिक रक्तदान शिविर में 14 रक्तवीरों ने किया रक्तदान
Young Writer, चंदौली। जन सहयोग संस्थान व न्यू प्रिपवेल संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को ब्लड बैंक चंदौली में आकस्मिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 14 लोगों ने रक्तदान किया। जिसमें जन सहयोग संस्थान द्वारा 7 यूनिट रक्तदान कराया गया और प्रीपवेल संस्थान द्वारा 5 यूनिट रक्तदान कराया गया।
इस दौरान जन सहयोग संस्थान के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी ने कहा कि चंदौली ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान करने के लिए आह्वान किया गया था। जिसे गंभीरता से लेते हुए जन सहयोग संस्थान अपने साथियों और सहयोगियों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया, जिसमें संस्था के हेमंत वर्मा, अंबुज मौर्य, मैकूलाल यादव, विजय दूबे, अनंत कुमार, सुशील पांडेय और अतुल कुमार ने रक्तदान किया। कहा कि संस्था रक्तदान की दिशा में निरंतर कार्यरत है। जरूरतमंद व असहाय लोगों की मांग पर संस्था के सदस्य व पदाधिकारी चौबीसों घंटे तत्पर व तैयार रहते हैं।
समाज के प्रति संस्था के सदस्यों के सहयोग सराहनीय है और संस्था विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए आम लोगों को भी रक्तदान करने के प्रति जागरूक कर रही है, ताकि रक्तदान की कमी को पूरा किया जा सके। बताया कि रक्तदान में न्यू प्रिपवेल संस्थान के सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की और आकस्मिक रक्तदान शिविर को सफल बनाया। इस अवसर पर जन सहयोग संस्थान के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी, शमशाद अंसारी, सुनील यादव एवं न्यू प्रिप वेल के निदेशक सुरेश कुमार के साथ ही डा. दिनेश सिंह, संजय चौरसिया, अनुरोध राय, सतीश सिंह, राहुल श्रीवास्तव, लखेंद्र आदि मौजूद होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।