Young Writer, चंदौली। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में बुधवार को एनआईसी सभागार में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम मशीन का प्रथम रेण्डमाईजेशन कार्य संपन्न हुआ। इस दौरान डीएम ने बताया कि जनपद में प्राप्त ईवीएम मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन भारत निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया गया। इस दौरान जितने ईवीएम मशीनों को देखा गया उन मशीनों की सूची सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दी गई। इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद इसे जनपद के वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इस दौरान सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।