वार्षिक वेतनवृद्धि व स्थानान्तरण संबंधित मांगों को मजबूती के साथ रखा
Young Writer, चंदौली। उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के आह्वान पर सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंदौली के अनुदेशक व कार्यदेशकों ने काला फीता बांध कर विरोध जताया और अपनी विभिन्न मांगों को पूर्ण करते हुए समस्याओं के निस्तारण की आवश्यकता जताई। इसमें वार्षिक वेतनवृद्धि व कार्मिकों के स्थानांतरण संबंधित मांगों को मजबूती के साथ उठाया।
इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि वर्ष-2016 में नियुक्त अनुदेशकों के रुके हुए वार्षिक वेतनवृद्धि को जारी किया जाय। साथ ही वर्ष-2016 मे नियुक्त अनुदेशकों को सम्मिलित करते हुए अनुदेशकों की वरिष्ठता सूची ज़ारी किया जाए। रिक्त स्थाई पदों के सापेक्ष अनुदेशकों का स्थायीकरण कराया जाना। कहा कि शासनादेश के प्रावधानों के अनुरूप अनुदेशक संवर्ग के बहुत से कर्मचारियों का स्थानांतरण नही किया गया है। लिहाजा वार्षिक स्थानांतरण नीति 2022-23 की समयावधि बढाते हुए शासनादेश से आच्छदित करते हुए जरुरतमंद कार्मिकों का स्थानांतरण किया जाए। अनुदेशक से कार्यदेशक तथा कार्यदेशक से प्रधानाचार्य श्रेणी-02 के पद पर पदोन्नति प्रदान किया जाए। विभाग में कार्यरत महिला कार्मिकों को चाइल्ड केयर लीव तथा मेटर्निटी लीव स्वीकृत किए जाने का दिशा-निर्देश जारी किया जाए। अखिल भारतीय प्रयोगात्मक परीक्षा में पर्यवेक्षक ड्यूटी तथा सीबीटी परीक्षा मे कक्ष निरीक्षक के रूप मे तैनात कार्मिकों के पारिश्रमिक का भुगतान किया जाए। कहा कि इन समस्याओं को संघ निदेशालय को पत्र एवं वार्ता के जरिए अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ऐसे में संघ के सदस्यों ने निर्णय लिया है कि यदि शीघ्र समस्याओं का निराकरण नहीं होता है तो 26 अगस्त से सत्याग्रह व अनशन करने को बाध्य होंगे। इस अवसर पर कार्यदेशक आनदं कुमार श्रीवास्तव, रामलाल सिंह, चंदा, शशि रानी व अनुदेशक जय प्रकाश, साजिदा बानो, मनोज विश्वकर्मा, शालिनी गुप्ता, कुमारी सीमा उपस्थित रहीं।