घटना के विरोध में निजी अस्पताल संचालकों ने निकाला कैंडल मार्च
Young Writer, चंदौली। कलकत्ता के मेडिकल कालेज में महिला डाक्टर से रेप व उसकी जघन्य हत्या को लेकर आक्रोश व विरोध का क्रम रविवार को भी जारी रहा। इस दौरान जनपद मुख्यालय पर निजी अस्पताल संचालकों ने चंदौली मेडिकोज एसोसिएशन के बैनर तले कैंडल मार्च निकालकर मृत महिला चिकित्सक को श्रद्धांजलि दी और और उक्त घटना के आरोपी को कठोर दंड देकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए जाने की सरकार से मांग की। इसके अलावा कार्यस्थलों पर बेटियों व महिलाओं की सुरक्षा को पुख्या किए जाने की भी मांग चिकित्सकों ने की।
इस दौरान अध्यक्ष डा. रमाशंकर सिंह ने कलकत्ता के मेडिकल कालेज की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा कि ऐसी घटनाओं का सभ्य समाज में कहीं कोई स्थान नहीं है। मेडिकल कालेज में महिला चिकित्सक के साथ जो घटना घटित हुई उसने जघन्यता की पराकाष्ठा को पार कर दिया। इससे पूरा भारतीय समाज स्तब्ध है। हम सभी मर्माहत हैं और लोगों में गहरा आक्रोश है।

प्रवक्ता डा. शैलेश श्रीवास्तव ने कहा कि उक्त घटना का आरोपी गिरफ्त में है। सरकार इस मामले में पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय सुलभ कराते हुए कामकाजू बेटियों व महिलाओं के अंदर उनकी सुरक्षा को लेकर भरोसा पैदा करे, ताकि बेटिया निर्भिक होकर अपने कार्यस्थल पर अपने दायित्वों का निर्वहन करे। कहा कि महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार की घटना निंदनीय है। ऐसे अपराध करने वाले को सरकार फांसी की सजा दे, जिससे की आने वाले समय में स्वस्थ कर्मी अपने कार्यस्थल पर निर्भीक होकर मरीजों की सेवा कर सके। इस दौरान डा. चंद्रिका प्रसाद, डा. ऋषि यादव, डा.दिनेश सिंह, डा.विवेक सिंह, डा. आनंद प्रकाश तिवारी, डा.विनीत पांडेय, डा. अरुण सिंह, डा. राजकुमार गुप्ता, डा.एनामुल हक, आशुतोष जायसवाल, रिद्धी सिंह, सृष्टि आदि मौजूद रहे।