Manoj Singh W ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को फोन कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही
Chandauli News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू मंगलवार को एक बार फिर गौवंश की सड़क हादसे में मौत पर मर्माहत दिखे। यात्रा के दौरान उन्होंने कटसिला नहर के पास नेशनल हाइवे पर गौवंश को लहूलुहान लावारिश गौवंश को देखा तो गाड़ी से उतर आए। सड़क पर पड़े गौवंश को मृत देख मर्माहत हो उठे। इसके बाद उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को फोन कर घटना से अवगत कराते हुए गौवंश संरक्षण की दिशा पर प्रभावी कदम उठाए जाने की आवश्यकता जताई। साथ ही चंदौली पुलिस को फोन कर मृत गौवंश को हटाने की बात कही, ताकि हादसे में कोई अन्य हताहत ना हो।
इस दौरान पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू ने कहा कि गौवंश संरक्षण को लेकर सरकार बड़े-बड़े दावे व वादे कर रही है, लेकिन उसके इतर जमीनी हकीकत बेहद खराब को मर्माहत करने वाली है। खुले गौवंश के संरक्षण के लिए जनपद चंदौली ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में कोई माकूल बंदोबस्त नहीं किए गए हैं। सरकार के कागज में सब ठीक चला है, लेकिन आज इस गौवंश को देखकर कोई भी कह सकता है कि गौवंश संरक्षण के सभी सरकारी दावे झूठे हैं और उनकी बुनियाद खोखली है। सरकार व जिला प्रशासन को सौवंश संरक्षण की दिशा में सुधार करके और जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है ताकि इन बेजुमान गौवंश की जान सड़क हादसों में ऐसे लावारिश ना हो। इसके पहले भी कुछ दिनों पहले एक घायल गौवंश को पड़ा हुआ पाया गया था। ऐसे न जाने कितने गौवंश हैं जो नेशनल हाइवे के आसपास व डिवाइडर पर मौजूद रहते हैं और किसी भी वक्त हादसे का शिकार हो जाते हैं। इससे न केवल उनकी जान को खतरा है बल्कि आमलोगों के लिए भी यह खतरे का सबब बन गए हैं। लिहाजा जिले के जिम्मेदार अफसर इस प्रकरण को गंभीरता के साथ संज्ञान में लेकर और उचित कार्यवाही करें, अन्यथा की स्थिति में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

