Chandauli News: समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता व पूर्व विधायम मनोज सिंह डब्लू गुरुवार को सैयदराजा विधायक पर हमलावर रहे। इस दौरान उन्होंने धानापुर निवासी किसान नवीन दुबे के परिजनों से मुलाकात कर सैयदराजा विधायक पर बड़ा आरोप लगाया। कहा कि विधायक किसानों को सिंचाई के लिए पानी तो उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं, लेकिन तब किसान पानी की मांग करता है तो उस पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर उसे जेल भेजने का काम विधायक सैयदराजा द्वारा किया जा रहा है। यह कृत्य भाजपा के दोहरे चरित्र का जीता जागता प्रमाण है। किसानों की दोगुने करने वाले किसानों को ही जेल भेज रहे हैं यह बताती है कि लोकतंत्र की हत्या कर राजतंत्र को स्थापित किया जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने धानापुर निवासी नवीन दुबे के परिजनों से मुलाकात की। घटना की जानकारी देते हुए दुख व्यक्त किया। इस दौरान पूर्व विधायक को नवीन की मां और उनकी दादी ने अपनी व्यथा बताई। कहा कि उनका बेटा तीन दिनों तक जेल में रहकर घर लौटा है। हम सभी खेती के लिए पानी चाहते थे, लेकिन मेरे बेटे को पुलिस ने शांति भंग की आशंका में जेल भेज दिया। बताया कि नवीन दुबे पर पुलिस ने धारा-353, 186, 506 504 में मुकदमा भी पंजीकृत किया है। परिवार ने बच्चों की फीस जमा करने के लिए पैसे रखे थे, जो नवीन दुबे की जमानत में खर्च हो गए। अब बच्चों की फीस कैसे जमा हो परिवार इसकी चिंता कर रहा है। साथ ही परिवार की महिलाओं ने सैयदराजा विधायक सुशील सिंह से मिलकर उनसे माफी मांगने की बात कही, ताकि परिवार के बेटे के ऊपर दर्ज मुकदमें को खत्म किया जा सके। हम सभी किसी तरह परिवार चलाने वाले लोग हैं।

इस पर मनोज सिंह डब्लू ने परिवार से व्यक्तिगत रूप से माफी मांगी। साथ ही किसानों ने ऐसा करने से मना किया। कहा कि यदि आप किसान हैं और सरकार व विधायक से पानी या सुविधाएं मांगेंगे आपको जेल में डाल दिया जाएगा। लिहाजा आप सभी की जो भी समस्याएं है वह मेरे वाट्सऐप नंबर पर भेजें। मेरा प्रयास होगा कि किसानों व आमजन की समस्याएं दूर हो। इसके लिए अंतिम सांस तक संघर्ष किया जाएगा।