Young Writer, शहाबगंज। मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) अवध किशोर सिंह ने शनिवार को प्राथमिक विद्यालय शहाबगंज व ब्लाक संसाधन केन्द्र का निरीक्षण किया। सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचे, जहां कक्षा दो और चार के छात्रों से गणित के प्रश्न पूछा। जिसमें अंकिता गुप्ता व सौम्या ने सही उत्तर दिया। राष्ट्रपति का नाम पूछने पर अधिकांश बच्चों ने सही जवाब दिया। जबकि अध्यापक निपुण भारत के लक्ष्य को नहीं बता सकें। इस पर उन्होंने एआरपी को निर्देशित किया कि सभी शिक्षकों को जानकारी उपलब्ध करायें।
इसके बाद ब्लाक संसाधन केन्द्र पर पहुंचे, जहां अध्यापकों की सेवा पंजिका अपूर्ण पायी गयी। वहीं शमद अली की सेवा पुस्तिका 2009 से सत्यापित नहीं था। लालबहादुर के सेवा पंजिका पर 2018 से ही किसी अधिकारी का हस्ताक्षर नहीं थे। इस पर उन्होंने कार्यालय सहायक शमशेर को दस दिन में सभी सेवा पंजिका को पूर्ण करने को कहा। वहीं 15 विद्यालयों पर विद्युतीकरण नहीं होने पर शीघ्र ही विद्युतीकरण करने को कहा। कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा अध्यापकों का अवकाश का डाटा सही न रखने पर नाराजगी जाहिर की। 45 विद्यालयों के अवशेष दिव्यांग शौचालय शीघ्र पूर्ण कराने को निर्देश दिया। इस दौरान बीईओ अजय कुमार, मनीष तिवारी, अभिषेक सिंह, आशुतोष त्रिपाठी, विभुति नरायण रामस्वरूप यादव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।