Young Writer, Congress News: चंदौली यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष माधवेंद्र मूर्ति ओझा जनपद में संगठन को सशक्त बनाने की दिशा पूरी शिद्दत के साथ जुटे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने बुधवार को मुगलसराय विधानसभा इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और संगठन के साथ ही कांग्रेस की नीति-निर्देशों से भी अवगत कराया। इस दौरान जिलाध्यक्ष माधवेंद्र मूर्ति ओझा ने कहा कि चंदौली का युवा देश का भविष्य है और आगे वाले वाले समय में मुगलसराय के सभी 25 वार्ड में यूथ कांग्रेस युवाओं को जोड़ने जा रही है। कहा कि संगठन सभी तैयारियां आगामी विधानसभा चुनाव 2027 के मद्देनजर कर रहा है।
हम सभी का प्रयास है कि आगामी विधानसभा में मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी का युवा उम्मीदवार बतौर विधायक निर्वाचित हो। इसके लिए हम सभी को अभी से अपनी तैयारियों को मूर्त रूप देना होगा। युवाओं को कांग्रेस से जोड़कर उनकी ताकत को सही दिशा देने की जरूरत है। कहा कि आज के युवाओं को राजनीति से जोड़कर ही देश में बड़ा बदलाव व राजनीतिक क्रांति लायी जा सकती है। राजनीति के माध्यम से ही देश में बदलाव लाया जा सकता है। पढ़-लिखे युवा सांसद-विधायक चुने जाएंगे, तभी तो वे देश के विकास व जनकल्याण की दिशा में प्रभावशाली नीति व नियमों का निर्धारित संसद व विधानसभा के जरिए निर्धारित करने में अपना योगदान देंगे। यूथ कांग्रेस की इस संगठन की मीटिंग में जायदा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य को हासिल करने पर चर्चा की गई। इस मौके पर मोहम्मद गुफरान, राघवेन्द्र पटेल, संदीप, कृष्ण देव, अविनाश, प्रियांशु, अजय, विजेंद्र, आकाश, नागेश्वर, निखिल, नवनीत आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने किया।