व्यापारी बोले, सुर्खियों में बने रहते के लिए ऐसा कृत्य करते हैं अनिरूद्ध
Young Writer, चंदौली। उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकान्त अग्रहरी के नेतृत्व में सोमवार को व्यापारियों का प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी निखिल टी.फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल से मिला। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक (पीडिडियू नगर) मुग़लसराय ’अनिरुद्ध सिंह’ द्वारा चार मई को व्यापार मण्डल के प्रदेश संगठन मंत्री व पूर्व चैयरमैन राजकुमार जायसवाल के पुत्र अखिलेश जायसवाल एवं भाई वीरेन्द्र जायसवाल के साथ अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज व थप्पड़ मारकर कर उन्हें अपमानित करने की घटना से अवगत कराया। घटना के प्रति नाराजगी व्यक्त की।
इसके साथ ही व्यापारियों ने सीओ अनिरूद्ध सिंह के द्वारा चार बार के सभासद राजेश जायसवाल और सभासद रामजी गुप्ता को भी अपमानित करते हुऐ थाने में बन्द कर दिए जाने की घटना की निन्दा की। कहा कि पुलिस ने इन लोगों को मतदान देने से भी वंचित कर दिया। कहा कि चर्चा में बने रहने के लिये पूर्व में भी इनके द्वारा पदाधिकारियों एवं व्यापारियों को भय दिखाकर अपमानित करने का कार्य किया जा चुका है, जिससे व्यापारियों में काफी रोष है। कहा कि व्यापार मंडल मतदान के दिन इस तरह के कृत्य को लेकर बेहत आहत एवं आक्रोशित है। मांग किया कि सीओ अनिरूद्ध सिंह के विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हए उन्हें हटाया जाए अन्यथा व्यापार मण्डल आन्दोलन करने के लिऐ बाध्य हो जायेगा। प्रतिनिधिमंडल में चंद्रेश्वर जायसवाल, राकेश मोदनवाल, प्रदीप कुमार, अशोक केशरी, देवीशरण जायसवाल, राजेश जायसवाल, मनोज कुमार, प्रदीप जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, शिवजी, विकाश आदि लोग उपस्थित थे।