परिवहन विभाग का कार्यवाही से स्कूल संचालकों में मचा हड़कंप
Young Writer, चंदौली। डग्गामार वाहनों के खिलाफ बुधवार को परिवहन विभाग एक्शन में नजर आया। इस दौरान एआरटीओ विनय कुमार ने कटसिला स्थित सेंट जान्स स्कूल के बाहर अभियान चलाकर बिना फिटनेस के सड़क पर फर्राटे फर रहे 25 डग्गामार स्कूली वाहनों को सीज करने की कार्यवाही की गयी। एआरटीओ प्रवर्तन की इस कार्रवाई के स्कूल संचालकों के साथ ही डग्गामार वाहन संचालकों में हड़कंप की स्थिति रही।

दरअसल सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला इलाके में स्थित सेंट जॉन्स स्कूल में मंगलवार की दोपहर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। क्योंकि एआरटीओ प्रवर्तन दल-बल के साथ सेंट जान्स स्कूल पहुंचे और परिसर तथा वाहन खड़े स्कूली वाहनों के कागजात तलब कर उनकी पड़ताल शुरू कर दी। इसकी जानकारी होते ही विद्यालय के लोग भी वहां पहुंच गए। एआरटीओ के इस जांच अभियान में अधिकांश वाहनों के फिटनेस फेल मिले और अन्य कमियां भी पकड़ी गयी, जिसमें 25 वाहनों को मौके पर ही सीज करने की कार्यवाही की गयी। एआरटीओ की कार्यवाही के कारण जेंस जान्स स्कूल के बच्चे छुट्टी के घण्टे भर बाद भी घर नहीं पहुंचे, जिससे परिजन परेशान हो गए और लगातार स्कूल में संपर्क करने का प्रयास किया तो पता चला कि चंदौली के एआरटीओ विनय कुमार ने स्कूली वाहनों को स्कूल कैंपस के अंदर खड़ा करा दिया। अचानक हुई इस कार्यवाही से स्कूल में अफरातफरी मच गई। एआरटीओ विनय कुमार ने बताया कि गाजियाबाद में हुई घटना के बाद से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जो भी स्कूली वाहन मानकों पर खरे नहीं उतर रहे। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान में 25 वाहनों का फिटनेश न मिलने पर उनके खिलाफ सीजर की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। एआरटीओ ने स्कूल प्रबंधन पर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सरकारी काम मे बाधा डालने का भी आरोप लगाया।