Young Writer, चंदौली। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री संबंधित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर नियामताबाद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मवई कला पर कार्यरत सहायक अध्यापिका वंदना वर्मा को राज्य शैक्षिक अनुसंधार और प्रशिक्षण परिषद के निदेशक डा.सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। उनके इस सम्मान से जनपद के शिक्षक गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
विदित हो कि वंदना वर्मा अपने तैनाती स्थल पर शिक्षण कार्य के प्रति काफी सजग रहती है। विद्यालय के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए नवाचार पर बल दिया जा रहा है। बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ ही व्यवहारिक जानकारी देकर उनके व्यक्तित्व को निखारने का प्रयास किया गया है। बताया कि बच्चों को गैर शैक्षणिक गतिविधियों व खेलकूद जैसी गतिविधियों में प्रतिभाग करने के लिए निरंतर प्रयास किया जाता है ताकि बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास हो सके। वंदना वर्मा शैक्षणिक कार्य के साथ ही कला एवं क्राफ्ट में रूचि रखती हैं और इस क्षेत्र में कड़ी मेहनत और लगन के बल पर जनपद का नाम प्रदेश में रोशन किया है।

