Young Writer, नियामताबाद। खुशी की उड़ान संस्था खुशियां बाटने के समाज के अंतिम छोर तक पहुंच रही है। इसी क्रम में यूफोरियल यूथ सोसायटी एवं खुशी की उड़ान संस्था के संयुक्त तत्वावधान में पंचवटी के गरीब बस्ती में मिठाईयां एवं कपड़े बाटे गए। इस अवसर पर संस्था की संस्थापिका सारिका दुबे ने कहा कि खुशी की उड़ान जनकल्याण एवं जन उत्थान को लेकर प्रतिबद्ध है कभी भी जरूरत पड़ने पर सूचना मिलने के बाद मदद करने के लिए सोचती नही है। कहा कि समाज के सम्पन्न लोगों को गरीबों की मदद के लिए आना चाहिए। साथ ही उनकी मदद कर उनके जीवन स्तर में सुधार का प्रयास किया जाना चाहिए। वहीं यूफोरियल यूथ सोसायटी के नगर अध्यक्ष ने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग की मदद एवं भलाई के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। युवा इस देश के भविष्य है बड़ा ही खेद होता है जब युवा समाज कल्याण के जगह नेक डाउन (सोशल मीडिया) पर समाज सेवा करने का ढोंग करता है। इस अवसर पर संस्था के महासचिव देव जायसवाल, उपाध्यक्ष जनार्दन शर्मा विकास गुप्ता, शिवांगी पाण्डेय और शिप्रा गौतम मौजूद रहे।
